टीम इंडिया के स्पिनर्स को बेअसर रहने के बारे में विराट ने कहा, उन्होंने हमारे स्पिनर्स का बेहतरीन तरीके से सामना किया। उन्होंने अपने क्षेत्र में गेंद को पिक किया और शानदार बल्लेबाजी की। विराट ने टॉम लैथम की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा, उन्हें बल्लेबाजी करता देखने में मजा आया। ट्रेंट बोल्ट ने भी शानदार गेंदबाजी की। विकेट में उछाल और टर्न दोनों था। यदि मैच शुरुआत में हमारे हाथ से छिटकता दिखता तो हम केदार को निश्चित तौर पर गेंदबाजी पर लाते लेकिन बाद में मुझे इसकी जरूरत महसूस नहीं हुई।
इस तरह के उमस भरे मौसम में गेंदबाजों ने सराहनीय गेंदबाजी की। 200 रन की साझेदारी स्पेशल है। हम इस प्रदर्शन को आगे लेकर जाएंगे। हमारे कुछ खिलाड़ी अभी भी छाया में हैं। आज का प्रदर्शन शानदार टीम फरफॉर्मेंस है। इस चुनौतीपूर्ण मौसम में टीम के सदस्यों ने सही जज्बा दिखाया।
लैथम की तारीफ करते हुए टेलर ने कहा, लैथम ने शानदार पारी खेली। उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। 50 ओवर विकेट कीपिंग करने के बाद बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता। इस पारी को हमेशा उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ पारियों में शुमार किया जाएगा। भारतीय दर्शकों से मिले समर्थन के बार में टेलर ने कहा, भारतीय दर्शकों के सामने खेलना हमेशा अच्छा लगता है। वो आपका नाम पुकारते रहते हैं। मुझे शतक न पूरा कर पाने का अफसोस है लेकिन जीत की खुशी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
हम बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहते थे लेकिन वो नहीं हो सका: विरा