श्रीलंकाई दिग्गज ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन की बायोपिक फिल्म बनने जा रही है। लीजेंड स्पिनर मुरलीधरन की इस बायोपिक फिल्मा का नाम ‘800’ है। 800 नाम इस फिल्क का इसलिए हैं क्योंकि मुरलीधरन ने इतने विकेट टेस्ट क्रिकेट में लिए हैं, जो वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इस रिकॉर्ड के आसपास ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वार्न थे, लेकिन वे मुरली से 92 विकेट पीछे रह गए।
1972 में श्रीलंका के कैंडी में जन्मे मुथैया मुरलीधरन ने साल 1992 में डेब्यू करने के करीब 20 साल बाद यानी 2011 तक श्रीलंका के लिए 133 टेस्ट, 350 वनडे और 12 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। अपने खतरनाक बॉलिंग एक्शन के लिए जाने-जाने वाले मुथैया मुरलीधरन ने अच्छी गेंदबाजी करके श्रीलंकाई टीम को साल 1996 में वर्ल्ड कप भी जिताया था।
फिल्म 800 से जुड़े सूत्रों की मानें तो ये एक बड़े बजट की फिल्म है जो इसी साल दिसंबर में शुरू होगी। इस फिल्म को भारत, श्रीलंका, इंग्लैंड और दुनिया के कई देशों में फिल्माया जाएगा। वहीं, इस फिल्म के लिए लीड रोल में चुने गए विजय सेतुपति अभी कई और प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। विजय सेतुपति इस समय संगा तमिझान और कदैसी विवयसायी जैसी फिल्म में व्यस्त हैं।
बता दें कि भारत में तो अब तक कई बायोपिक फिल्म बन गई हैं, लेकिन श्रीलंका के किसी व्यक्ति पर पहली बार कोई फिल्म बन रही है। मुथैया मुरलीधरन से पहले अगर खेल से जुड़े व्यक्तियों की बात करें तो उनमें एमएस धौनी, मोहम्मद अजहरुद्दीन, मैरी कॉम जैसे कई सितारों पर बायोपिक फिल्म बन चुकी हैं।
श्रीलंकाई ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का बॉलिंग एक्शन एक बड़ा चैलेंज है। अगर 1990 के दशक की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई अंपायर ने वनडे क्रिकेट के एक मैच में टारगेट किया था। इसके बाद तत्कालीन श्रीलंकाई कप्तान अर्जुन रणातुंगा ने पूरी टीम के साथ मैदान पर प्रोटेस्ट किया था।