लाइव हलचल डेस्क:फॉरवर्ड रानी रामपाल अगले महीने लंदन में होने वाले महिला हॉकी विश्व कप में भारत की कप्तान होंगी. शुक्रवार को विश्व कप के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई.
लंदन में 21 जुलाई को शुरू हो रहे टूर्नामेंट में भारत मेजबान देश एवं दुनिया की दूसरी नंबर की टीम इंग्लैंड, सातवें नंबर की टीम अमेरिका और 16वीं रैंकिंग वाली टीम आयरलैंड के साथ ग्रुप बी में है. भारत विश्व रैंकिंग में 10वें स्थान पर है.
गोलकीपर सविता उप कप्तान होंगी. साथ ही विश्व कप की टीम में गोलकीपर रजनी इतिमर्पू वापसी कर रही हैं, जिन्हें इससे पहले स्पेन टूर के लिए विश्राम दिया गया था.
टीम इस प्रकार है-
गोलकीपर: सविता (उपकप्तान), रजनी इतिमर्पू
मिडफील्डर: नमिता टोप्पो, लिलिमा मिंज, मोनिका, नेहा गोयल, नवजोत कौर, निक्की प्रधान
फॉरवर्ड: रानी (कप्तान), वंदना कटारिया, नवनीत कौर, लालरेमसियामी, उदिता।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal