सलमान खान ने ‘भारत’ का एक पोस्टर पोस्ट करते हुए लिखा कि देश की मिट्टी, मेरा देश. भारत को सलाम. फिल्म के इस पोस्टर को देखकर लगता है कि ये फिल्म देशभक्ति का जोरदार तड़का बॉक्स ऑफिस पर लगाने के लिए तैयार है. सलमान खान की ईद रिलीज फिल्म ‘भारत’ लगातार खबरों में बनी हुई है. पिछले तीन दिनों से फिल्म के रोज नए पोस्टर लॉन्च किए जा रहे हैं. सलमान खान के ग्रे लुक और डिस्को अवतार के बाद आज एक और पोस्टर सामने आया है.

इस पोस्टर में सलमान खान नेवी ऑफिसर के गेटअप में दिख रहे हैं तो वहीं कैटरीना भी पोस्टर में नजर आ रही हैं. इतना ही पोस्टर पर साल भी लिखा हुआ है 1985. बता दें कि फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ के अलावा एक्ट्रेस दिशा पटानी भी अहम रोल में नजर आएंगी.
सलमान खान ने ‘भारत’ का एक पोस्टर पोस्ट करते हुए लिखा कि देश की मिट्टी, मेरा देश. भारत को सलाम. फिल्म के इस पोस्टर को देखकर लगता है कि ये फिल्म देशभक्ति का जोरदार तड़का बॉक्स ऑफिस पर लगाने के लिए तैयार है.
बता दें कि इस पोस्टर से पहले सलमान ने कैटरीना के साथ एक और पोस्टर रिलीज किया था जिसमें लिखा हुआ था कि फिर हमारी जिंदगी में आईं मैडम सर.
बता दें कि फिल्म ‘भारत’ साउथ कोरियन फिल्म ‘ओड टू माई फादर’ का हिन्दी रीमेक है. फिल्म ‘ओड टू माई फादर’ में 1950 से लेकर 2014 तक के समय को एक आम नागरिक के नजरिए से बड़े परदे पर पेश किया गया था. फिल्म ‘भारत’ में भी कुछ ऐसा ही दिखाया जाएगा, जिसमें सलमान खान के किरदार के माध्यम से आजादी के बाद से लेकर अब तक का समय बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal