बीजिंग में प्रदूषण के मद्देनजर नारंगी अलर्ट जारी

img_20161229042005बीजिंग में गुरुवार को वायु प्रदूषण के मद्देनजर नारंगी अलर्ट जारी किया गया। बीजिंग नगरपालिका पर्यावरणीय बचाव ब्यूरो के मुताबिक, बीजिग, तिआननिज, हेबेई और हेनान में कुहासे का अनुमान जताया गया था।

यह अलर्ट शुक्रवार से रविवार तक जारी रहेगा। आपातकाल योजना के तहत प्रदूषकों का उत्सर्जन करने वाले भारी वाहन और निर्माणाधीन सामग्री ले जाने वाले ट्रकों के सड़कों पर चलने पर पाबंदी है।
बीजिंग में प्रदूषण के लिए चार स्तरीय अलर्ट प्रणाली है जिसमें सर्वाधिक खराब स्थिति के लिए लाल, उससे बेहतर के लिए नारंगी फिर पीली और नीली चेतावनी प्रणाली है। नारंगी अलर्ट का मतलब है कि वायु गुणवत्ता सूचकांक पिछले तीन दिनों से 200 से अधिक है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com