‘बिग बॉस 11’ की ट्रोफी की सबसे मजबूत दावेदार मानी जा रहीं ऐक्ट्रेस शिल्पा शिंदे को अक्सर उनके साथी प्रतिभागी पत्थरदिल करार देते हैं, लेकिन बिग बॉस के घर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शिल्पा की आंखें नम हो गईं। क्या रही इसकी वजह, पढ़िए: दरअसल, पिछले कुछ समय से प्रतियोगी हिना खान, शिल्पा पर यह दरअसल, पिछले कुछ समय से प्रतियोगी हिना खान, शिल्पा पर यह इल्जाम लगा रही हैं कि वह हर वक्त किचन में घुसी रहती हैं, टास्क में हिस्सा नहीं लेतीं। यही सवाल जब हिना से पूछा गया कि क्या वह शिल्पा के प्रतियोगियों के पेट के रास्ते दर्शकों का दिल जीतने की कला से जलन महसूस करती हैं? तो हिना का जवाब था, ‘मुझे शिल्पा से कोई जलन नहीं है, लेकिन मुझे उनसे यह शिकायत रही है कि आप बिग बॉस के घर में सिर्फ किचन में ही रहती हैं। मुझे लगा था कि यहां टास्क बहुत महत्वपूर्ण हैं। ऐसे में शिल्पा का हर वक्त किचन में रहना, टास्क में हिस्सा न लेना मुझे ठीक नहीं लगता।’
जब शिल्पा पर किचन में खाना बनाते रहने के आरोप लग रहे थे, तब पुनीश शर्मा उनके सपॉर्ट में नजर आए। उन्होंने कहा, ‘शिल्पा की हालत, इस घर में वैसी ही हो चुकी है, जैसी हमारे देश में हाउसवाइव्स की होती है…, कि अरे यह तो कुछ करती ही नहीं। बिग बॉस का सारा घर, जो हाउसवाइफ संभालती है, वह शिल्पा है। किसी के पास उनके खिलाफ बोलने के लिए कोई मुद्दा नहीं है तो सारा घर यह बोल रहा है कि वह टास्क नहीं करतीं। अरे, उनके पास टास्क करने की जान कहां से बचेगी, सबका खाना तो शिल्पा ही बनाती हैं। वह चैंपियन हैं और मुझे यह कहने में कोई दिक्कत नहीं है।’ पुनीश की यह बातें सुनकर शिल्पा भावुक हो गईं और उनकी आखें भर आईं।
शो में शिल्पा को आकाश और अर्शी जैसे प्रतियोगी ‘मां’ कहते थे। बाद में इसे भी शिल्पा का गेम प्लान करार दिया गया। क्या वाकई मां की भूमिका अपनाना शिल्पा का गेम प्लान था? जवाब में शिल्पा ने कहा, ऐसा बिल्कुल नहीं था। मेरे पिछले शो ‘भाबी जी घर पे हैं’ में जो भाभी जी का रोल था, उसे बेशक बहुत पसंद किया गया था, लेकिन मैं उससे बाहर निकलने के लिए इस रिऐलिटी शो में आई। किसी ने अपने गेम के लिए मुझे मां कहना शुरू कर दिया और उसे इस्तेमाल करके मुझे बदनाम किया गया। मुझ पर चीजें थोप दी गईं कि मैंने तुम्हें मां बनाया और तुम नाटक कर रही हो, तो मैं यह कहना चाहती हूं कि मुझे यहां पर मां नहीं बनना था। मुझे शिल्पा शिंदे बनना था। मेरे लिए यह रिएलिटी शो है, मैं रियल में ऐसी ही हूं।’