पंजाब और चंडीगढ़ शनिवार से हो रही बारिश से तरबतर हो गया है
। राज्य में शनिवार सुबह से देर रात तक जमकर बारिश हुई। इके बार रविवार सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इससे पिछले दिनाें से भीषण गर्मी आैर प्रदूषण से राहत मिली है। शनिवार शाम और रात में तेज आंधी से कई जिलों में काफी नुकसान हुआ। इससे लोगों की मुसीबतें बढ़ गईं। चंडीगढ़ सहित पंजाब के कई हिस्सों बारिश जारी है।
कई जिलों में आंधी के कारण पेड़ व खंभे गिर गए। पठानकोट में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। हालांकि पिछले कई दिनों से धूल के गुबार के कारण बढ़े प्रदूषण से बारिश ने कुछ राहत जरूर दी। बारिश के कारण अधिकतम तापमान में करीब पांच डिग्री तक गिरावट आई। अमृतसर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 42.8 था, जो शनिवार को 37.2 डिग्री पर आ गया