ठाणे में तेंदुआ का आतंक, आवासीय सोसायटी में चार लोग पर किया हमला

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भायंदर इलाके में एक आवासीय सोसायटी में एक तेंदुआ घुस आया। इसके साथ ही तेंदुआ के हमले से चार लोग घायल हो गए हैं। इस घटना के बाद स्थानीय नागरिकों में दहशत फैल गई।

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भायंदर इलाके में एक आवासीय सोसायटी में एक तेंदुआ घुस आया। इसके साथ ही तेंदुआ के हमले से चार लोग घायल हो गए हैं। इस घटना के बाद स्थानीय नागरिकों में दहशत फैल गई। एक अधिकारी ने बताया, “भयंदर पूर्व में तलाव रोड के किनारे स्थित घनी आबादी वाले आवासीय क्षेत्र में सुबह एक तेंदुआ घुस आया। उसने कुछ राहगीरों पर हमला कर दिया। इसके बाद वह ‘पारिजात’ नामक एक इमारत में घुस गया, जहां उसने कुछ निवासियों पर हमला किया।”

घायलों को अस्पताल ले गया
तेंदुआ कुछ समय के लिए हाउसिंग सोसाइटी के एक कमरे में छिपा रहा। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में जानवर को एक संकरे रास्ते से गुजरते हुए और साथ ही सीढ़ियों जैसी दिखने वाली जगह पर चलते हुए दिखाया गया। आगे उन्होंने बताया कि घायल व्यक्तियों को बाद में पास के अस्पतालों में ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही नवघर पुलिस स्टेशन और भायंदर दमकल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और इलाके को सुरक्षित करने के लिए अभियान शुरू किया। ठाणे के वन विभाग और संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान (एसजीएनपी) की टीमें भी उनके साथ शामिल हुईं।

इमारत को सील किया गया है
अधिकारी ने बताया, “आखिरकार जानवर को घेर लिया गया , जिससे निवासियों को और नुकसान होने से बचा लिया गया। एहतियात के तौर पर पूरी इमारत और आसपास के इलाकों को सील कर दिया गया है और निवासियों को घर के अंदर रहने की सलाह दी गई है।”वन्यजीव कल्याण के लिए बचाव संघ (आरएडब्ल्यूडब्ल्यू) के पवन शर्मा, जो मानद वन्यजीव वार्डन भी हैं, ने कहा, “हमारी टीमें जमीनी स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही हैं और जरूरत पड़ने पर बचाव सहायता को तैयार रखा गया है।” उन्होंने कहा कि स्थानीय निवासियों से अपने घरों के अंदर रहने और इलाके में भीड़भाड़ से बचने का आग्रह किया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com