भारतीय सेना में मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा की हत्या के आरोप में दिल्ली पुलिस की टीम ने भारतीय सेना के ही एक मेजर निखिल हांडा को मेरठ के दौराला से गिरफ्तार कर लिया है। हांंडा पर शैलजा की हत्या करने का आरोप है। पुलिस उसे पूछताछ के लिए दिल्ली ला रही है। शुरुआती जांच में मिले सबूतों के आधार पर कत्ल आपसी संबंधों और लव अफेयर से जुड़ा लग रहा है।
मेजर हांडा को शैलजा के साथ देखा गया था
भारतीय सेना में मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा की शनिवार को अज्ञात लोगों ने गला रेतकर हत्या कर दी थी। वारदात नारायणा स्थित आरपीएफ बराड़ स्क्वायर के पास की है। आरोपी हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गए थे। सूत्रों का कहना है कि आखिरी बार मेजर हांडा को शैलजा के साथ देखा गया था। पुलिस को एक निजी वाहन का भी पता चला है जिसमें शैलजा एक शख्स के साथ नजर आ रही हैं।
गौरतलब है कि शनिवार को बराड़ स्क्वायर इलाके में दिनदहाड़े मेजर की पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद महिला को सूनसान इलाके में फेंक आरोपी फरार हो गए थे। मृतक की पहचान शैलजा द्विवेदी (32) के रूप में हुई थी। शाम के समय महिला के पति मेजर अमित द्विवेदी पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराने थाने पहुंचे तो उन्हें शैलजा की मौत के बारे में पता चला था।