बॉलीवुड के ‘न्यूटन’ राजकुमार राव अपने बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. इस साल उनके पास एक के बाद कई फ़िल्में हैं. जो कि इस साल रिलीज होने वाली हैं. अब जल्द ही वह फिल्म ‘ओमर्टा’ में नजर आएंगे. हंसल मेहता के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म में वह आतंकवादी उमर सईद शेख की भूमिका में दिखाई देंगे.
फिल्म का नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. ओमर्टा के इस नए पोस्टर में राजकुमार राव नमाज अदा करते हुए दिखाई दे रहे हैं और किसी ने उन्हें अपनी गन प्वाइंट पर रखा हुआ है. इसके अलावा पोस्टर में टेरर, टेररिस्ट, डेफिनिशन, साइकोलॉजी जैसे शब्द लिखे हुए हैं. ओमर्टा ब्रीटिश में जन्में आतंकवादी अहमद उमर शहीद शेख की कहानी है जिसके ऊपर The Wall Street Journal अखबार के रिपोर्टर डेनियल पर्ल के कत्ल में शामिल होने का आरोप था.
The antagonist rises. Here is the poster for our newest offering #Omerta – the true story of Omar Saeed Sheikh. Trailer out on March 14, 2018. @RajkummarRao @SWISSENTERTAIN3 #KarmaMedia @Omerta2018 pic.twitter.com/v7Cp6nKYGk
— Hansal Mehta (@mehtahansal) March 12, 2018
बता दें कि राजकुमार राव की हंसल मेहता के साथ ये चौथी फिल्म है. इससे पहले दोनों ने एक साथ फिल्म सिटी लाइट्स, शाहिद और अलीगढ़ में साथ काम किया है. फिल्म ‘ओमर्टा’ 20 अप्रैल, 2018 को रिलीज होगी.