पटना। भाजपा के प्रदेश कार्यालय में आयोजित ‘सहयोग कार्यक्रम’ में एक फरियादी ने नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा को आवेदन देते हुए कहा कि बिहार राज्य आवास बोर्ड ने 36 साल पहले आवासीय भूखंड के लिए पैसा जमा कराया था, लेकिन बोर्ड ने आजतक न जमीन दी और न ही पैसा लौटाया है। उन्होंने ब्याज समेत राशि वापस कराने की मांग मंत्री से की।
फरियादी की बात सुनकर मंत्री चकित रह गए और फिर आवेदन पर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।कार्यक्रम में पटना निवासी ज्ञानवर्धन मिश्रा ने मंत्री को बताया कि 1981 में आवासीय भूखंड के लिए आवेदन दिया था और इसके लिए तय राशि आवास बोर्ड के बैंक खाते में जमा कराई थी। मगर बोर्ड ने जमीन तो दूर पैसा भी वापस नहीं किया।
वहीं कार्यक्रम में बिहार राज्य फुटपाथ दुकानदार संघ के प्रतिनिधिमंडल ने वेंडिंग जोन बनाने के लिए मंत्री को ज्ञापन सौंपा। मुंगेर जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष सीताराम सिंह, बाढ़ भाजयुमो के जिला महामंत्री विक्की सिंह ने भी अपनी शिकायतों से मंत्री को अवगत कराया।
मंत्री शर्मा ने पदाधिकारी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। पटना के गुरू प्रसाद सिंह, जयगोविन्द सिंह, राहुल कुमार, धनंजय कुमार, संजय कुमार, मखदुमपुर के प्रणय कुमार, भागलपुर के मिथिलेश यादव, नालंदा के रविन्द्र प्रसाद सिंह ने अपनी-अपनी समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal