माँ बनना हर महिला का सपना होता है लेकिन दुनिया में सभी को यह सुख नसीब नहीं होता है। अक्सर ही तो नहीं कहेंगे लेकिन हाँ, कभी कभी कुछ महिलाएं माँ बनने में असमर्थ होती है और इस वजह से वह खुद से ही काफी नाराज रहती हैं। माँ बनने की बात की जाए तो यह संभावना सबसे अधिक तब होती है जब उसका मासिक धर्म पूरा हुए 11 दिन हो गए हों।

पीरियड्स के खून से दिया बच्चे को जन्म:
मासिक धर्म के दौरान निकलने वाले खून से एक महिला ने अपने बच्चे को जन्म दिया है। हम जिस महिला की बात कर रहे हैं वह एक आर्टिस्ट है और उन्होंने मासिक धर्म के दौरान निकलने वाले खून से एक कैनवास पर बच्चे की तस्वीर को उकेरा है जो बहुत ही शानदार लग रही है। जिस आर्टिस्ट की हम बात कर रहे हैं उनका नाम टिमी पाली है
मातृत्व का दर्शन:
टिमी पाली ने महिलाओं के मातृत्व को दर्शाने के लिए कैनवास पर बच्चे के जन्म का चित्रण कर दिया, जो बहुत ही शानदार है। जब टिमी पाली से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि उनका फॉक्स खून पर नहीं बल्कि मासिक धर्म के द्वारा किए गए उस काम पर है जो एक पुरुष को पिता बनने का, एक लड़की को माँ बनने का, एक परिवार के वंश को आए बढ़ने का हक़ देता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal