पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगी है। मध्यमग्राम इलाके में स्थित इस फैक्ट्री में आग लगने के बाद अफरा-तफरी मच गई है। आग बुझाने के दौरान एक विस्फोट भी हुआ।
वहीं आग पर काबू पानें के लिए दमकल विभाग की 38 गाड़ियां कड़ी मशक्कत कर रही हैं। आग बुझा रहे दमकल विभाग के तीन कर्मचारी भी इसमें झुलसने के कारण घायल हो गए। फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आपको बता दें कि आग बुझाने के दौरान रात करीब साढ़े ग्यारह बजे एक विस्फोट भी हुआ जिससे चार दमकल कर्मी घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई जाती है। हवाईअड्डा अधिकारियों ने बताया कि आग के कारण हवाई यातायात प्रभावित नहीं हुआ।
कई घंटे बीत जाने के बाद भी आग पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है। आग लगने के कारणों का भी पता नहीं चल सका है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal