शास्त्रों एवं पुराणों में बताया गया है की मनुष्य अपनी मृत्यु के पश्चात् अपने कर्मो के अनुसार आगे की यात्रा करता है. यदि उसके कर्म अच्छे होते है तो वह स्वर्ग जाता है किन्तु यदि उसके कर्म बुरे होते है तो वह उसका फल भोगने नरक जाता है. हमारे शास्त्रों में ऐसे तीन उपायों के बारे में बताया गया है की यदि किसी की मृत्यु के समय इन उपायों को अपनाया जाता है तो वह व्यक्ति जिसकी मृत्यु होने वाली होती है उसे यमदूत नरक नहीं ले जाते इतना ही नहीं उस व्यक्ति को मृत्यु के उपरान्त होने वाले कष्ट से भी मुक्ति मिलती है. आइये जानते है उन तीन उपायों के बारे में जो मृत्यु के समय व्यक्ति को कष्टों से मुक्ति प्रदान करते है.
गीता का पाठ- मृत्यु के समय यदि व्यक्ति के कानों में गीता पाठ सुनाया जाता है तो उसे सभी प्रकार के मोह से मुक्ति मिलती है और उसकी आत्मा बिना किसी कष्ट के उसके शरीर से अलग हो जाती है.
तुलसी की पत्ती – पुराणों के अनुसार तुलसी भगवान् विष्णु को अत्यधिक प्रीय है तथा यह भगवान् विष्णु के सिर पर शोभायमान है यदि मृत्यु के समय यह उस व्यक्ति के पास है जिसकी मृत्यु होने वाली है तो उसकी मुक्ति की राह सरल हो जाती है तथा यदि तुलसी का पौधा या उसकी पत्ती मृत्यु के समय व्यक्ति के सिर के समीप हो तो उस व्यक्ति को यमदूत का डर नहीं रहता.
गंगा जल- गंगा जल पवित्रता की निशानी है यदि यह मृत्यु के समय उस व्यक्ति के मुख में और सिर के पास होता है तो उस व्यक्ति का मन एवं शरीर शुद्ध हो जाता है जिससे उसे नर्क में यातनाएं नहीं भोगना पड़ता है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal