आज से नागपुर में भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले टेस्ट मैच सीरीज के दूसरे मुकाबले की शुरुआत हो गई है. इस मैच में भुवनेश्वर कुमार ने अपनी शादी के कारण छुट्टी ली है. लेकिन साथ ही साथ टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भी मैच से छुट्टी ले ली है. इस बात का कारण अब तक समझ नहीं आ रहा था कि आख़िरकार धवन ने मैच से छुट्टी क्यों ली थी? पर अब 3 दिन बाद धवन ने खुद इस राज़ से पर्दाफाश कर दिया है.
शिखर धवन ने अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए नागपुर मैच से छुट्टी ली है. हाल ही में धवन ने इंस्टाग्राम पर अपनी बहन और वाइफ के साथ एक फोटो शेयर किया है. इस फोटो के जरिये धवन ने अपनी बहन को शादी की मुबारक बात देते हुए कहा कि, ”शादी की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं, इस क्लब में स्वागत है. मेरी तरफ तुम्हें बहुत सारा आशीर्वाद.”
हालांकि शिखर धवन श्रीलंका के खिलाफ होने वाले तीसरे और आखिरी मैच में उपस्थित रहेंगे. धवन ने पहले मैच की पहली पारी में 8 रन और दूसरी पारी में 94 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन किया था. इस पारी में शिखर के नाम 11 चौके और 2 छक्के शामिल है.