जब इंसान जन्म लेता है तो उसके शरीर में बहुत बाल होते हैं. चाहे वो लड़का हो या लड़की कुछ लोग शरीर पर बाल होना अच्छा नहीं मानते ख़ास कर लड़कियां, आज के समय में लड़के भी अपने शरीर में बाल रखना पसंद नहीं करते. बहुत कम ऐसे लोग होते हैं जिनके कान पर बाल आते हों. वैसे आपको बता दें कि ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार व्यक्ति के शरीर के अंग से ही उसके बारे में कई सारी चीजों का पता लगा सकते हैं.
बता दें कि इंसान के कान उनके जीवन और स्वभाव के बार में कई तरह के राजों को खोलते हैं. जिस व्यक्ति का कान नीचे से गोल होता है उस व्यक्ति के पास धन, सुख, सुविधा और वैभव की कोई कमी नहीं होती और ऐसे लोग अपने जीवन में बेहद खुश रहते हैं. इतना ही नहीं जिस व्यक्ति का कान मोटा होता है वो जीवन भर ईश्वर की ही भक्ति में अपना समय बिता देते हैं.
जिस व्यक्ति का कान बंदर की तरह होता है वो बहुत ज्यादा लोभ से भरा हुआ और बहुत अहंकारी होता है. ऐसे लोगों का जीवन बेहद कठिनाईयों से भरा हुआ होता है और ये लोग काफी परेशान रहते हैं. इन लोगों की आर्थिक स्तिथि भी बहुत ख़राब होती है. कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनके कान नीचे की तरफ से जुड़े हुए होते हैं. ऐसे लोग अपनी बुद्धि से जीवन में खूब पैसा कमाते हैं. ये लोग काफी अमीर भी होते हैं.
जिन लड़कों के कानों में बाल होते हैं
अब बात आती है उन लोगों की जिनके कानों पर बाल होते हैं. बता दें कि जिन लड़कों के कान पर बाल होते हैं वो स्वभाव से बहुत ही चालाक होते हैं और साथ ही बहुत ज्यादा स्वार्थी भी होते हैं. ऐसे लोग तो पैसा कमाने के लिए झूठ भी बोल देते हैं इसलिए ऐसे लोगों से हमेशा बचकर ही रहना चाहिए क्योंकि ऐसे लोग कभी कभी अपने स्वार्थ के लिए दूसरों को भी नुकसान पहुंचा देते हैं और जिन लोगों के कान बहुत छोटे होते हैं वो लोग बहुत डरे हुए से रहते है यहाँ तक की उनका पूरा जीवन डर में ही बीतता है.