Businessman straightening his tie in reflection

जब पहननी हो ‘Tie’ तो ये टिप्स करें ट्राई….

नई दिल्ली  ऑफिस के लिए रोज Dress Up होना बहुत बड़ा काम है, अगर आपको Formals पहनने हैं तो ये और भी मुश्किल हो जाता है।

Businessman straightening his tie in reflection
Businessman straightening his tie in reflection

 रोज सुबह आप शीशे के सामने खड़े होकर ये सोचने में अपना वक्त बर्बाद कर देते हैं कि कौन सी शर्ट के साथ कौन सी टाई फिट बैठेगी। इसी के चलते आप ऑफिस के लिए भी लेट हो जाते हैं। लेकिन अब परेशान होने की जरुरत नहीं है, क्योंकि हम आपके इस काम को बिल्कुल आसान कर देंगे।

जानिए कौन सी शर्ट पर कैसी टाई जंचेगी-
चेक्ड शर्ट – पैटर्न्ड शर्ट के साथ आपकी टाई आउटफिट के साथ बिल्कुल मैच होनी चाहिए। बुनी हुई टाई के साथ टेक्सचर और गहराई का ध्यान रखते हुए आप इसे आसान और आकर्षक बना सकते हैं।
सॉलिड शर्ट – ज्यादातर कलर्स और प्रिंट्स सॉलिड शर्ट्स के साथ मैच करते हैं। फॉर्मल मौकों के लिए कॉन्ट्रास्टिंग कलर्स चुनें। जैसे नीली शर्ट के साथ लाल टाई, गुलाबी शर्ट के साथ नेवी टाई।
 स्ट्राइप्ड शर्ट्स – अपनी शर्ट के पैटर्न से अलग टाई सलेक्ट करें। अगर आप स्ट्राइप्स के साथ स्ट्राइप्स पहन रहे हैं, तो उन्हें कॉन्ट्रास करें, बड़ी स्ट्राइप्स शर्ट के साथ छोटी स्ट्राइप्स टाई या इसका उल्टा ट्राई कर सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com