रूस और यूक्रेन में शांति समझौते को लेकर हो रही देरी पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भड़क उठे हैं। उन्होंने दोटूक रूप से कहा है कि अब बैठकें बहुत हो चुकीं, मुझे सिर्फ नतीजा चाहिए। व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा, राष्ट्रपति ट्रंप रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने की दिशा में धीमी प्रगति को लेकर बेहद निराश हैं। वे सिर्फ बैठक करने के लिए बैठकों में शामिल होने को अब तैयार नहीं हैं।
व्हाइट हाउस ने कहा- राष्ट्रपति बैठकें करके थके
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा, ‘राष्ट्रपति ऐसी बैठकों से थक चुके हैं, जिनसे नतीजा नहीं निकलता। राष्ट्रपति को परिणाम चाहिए, सिर्फ बातें नहीं।’ गौरतलब है कि अमेरिका चार साल से जारी युद्ध को खत्म करने के लिए मध्यस्थ की भूमिका निभा रहा है। इसे लेकर कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं। हालांकि शांति समझौते को लेकर कोई सहमति नहीं बन पाई है। कैरोलिन लेविट ने कहा, ट्रंप इस युद्ध के दोनों पक्षों से बेहद निराश हैं। वे चाहते हैं कि यह युद्ध खत्म हो।
‘युद्ध जारी रहने से छिड़ेगा तीसरा विश्व युद्ध’
अमेरिका ने रूस-यूक्रेन में चल रहे लंबे संघर्ष के वैश्विक युद्ध में तब्दील होने का कड़ा संकेत देते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं अंततः तीसरे विश्व युद्ध का रूप ले सकती हैं। ट्रंप ने कहा, गत माह इस युद्ध में 25,000 लोग मारे गए, जिनमें अधिकतर सैनिक थे। उन्होंने निरंतर रक्तपात पर गहरी निराशा जताई और युद्ध को तत्काल समाप्त करने के अपने प्रयास को दोहराया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal