असम में जन्मीं सीमा बिस्वास ने यूं तो अपने करियर में वाटर और हजार चौरासी की मां जैसी कई चर्चित फिल्मों में एक्टिंग की, लेकिन उन्हें असली पहचान ‘बैंडिट क्वीन’ (1994) में की गई दमदार एक्टिंग की वजह से मिली। यह फिल्म डकैत फूलनदेवी की लाइफ पर बेस्ड थी।
फूलन देवी का जन्म 10 अगस्त, 1963 को हुआ था। भले ही आज वो इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन अब भी फूलन का नाम लेते ही चंबल के लोग सिहर उठते हैं। फूलन देवी को कई लोग खतरनाक डकैत तो कई रॉबिनहुड मानते थे।
फिल्म ‘बैंडिट क्वीन’ में फूलन देवी का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस सीमा परिहार के मुताबिक फिल्म में न्यूड सीन करने के कारण बहुत बखेड़ा भी खड़ा हुआ था। जिस फिल्म से वो देश भर में फेमस हुई थीं, उनके मुताबिक़ उसी फिल्म के एक न्यूड सीन के कारण उन्हें रात-रात भर रोना पड़ा था।

जब यह सीन फिल्माया गया तो वहां डायरेक्टर, कैमरामैन के अलावा सभी की एंट्री बैन थी। सीमा के मुताबिक, ‘उस समय फिल्म के बारे में लोगों का रिएक्शन काफी बुरा था। खासतौर पर फिल्म के न्यूड सीन को लेकर।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal