दीपिका पादुकोण इन दिनों फिल्म छपाक की शूटिंग के लिए दिल्ली में हैं. पिछले दिनों दीपिका फिल्म की शूटिंग सेट पर पहुंची. लेकिन दीपिका का लुक देखकर सेट पर मौजूद लोग भी हैरान रह गए, क्योंकि दीपिका अपने ग्लैमरस लुक को छोड़ एसिड सर्वाइवर के लुक में नजर आई थीं. 
दीपिका ने अपने बदले लुक के साथ शूटिंग सेट पर एंट्री की. एसयूवी में बैठी दीपिका ने बाहर निकलकर फैंस को हाथ हिलाकर हेलो भी बोला. दीपिका पादुकोण की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. 
मेघना गुलज़ार के निर्देशन में बन रही एसिड अटैक सर्वाइवर की कहानी “छपाक” को अगले साल जनवरी में रिलीज किया जाएगा. फिल्म में दीपिका एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी के किरदार में नजर आएंगी. 
बीते दिनों दीपिका ने फिल्म से अपना पहला लुक साझा कर फिल्म के रिलीज की जानकारी दी थी. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि आज से फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है. फिल्म अगले साल यानी 2020 में 10 जनवरी को रिलीज होगी. 
छपाक में मिर्जापुर वेब सीरीज से चर्चा में आए विक्रांत मैसी भी अहम भूमिका निभा रहे हैं. इस फिल्म के साथ ही दीपिका प्रोड्यूसर के तौर पर डेब्यू कर रही हैं. 
दीपिका फिल्म के लिए खास तैयारी कर रही हैं. उन्होंने छपाक फिल्म के नोट्स के साथ एक तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर में दीपिका ने नोट्स के साथ पेंसिल और इरेजर की तस्वीर नजर आ रही हैं. 
पिछले दिनों मुंबई में छपाक की स्क्रिप्ट रीडिंग का भी एक सेशन रखा गया था. इसमें छपाक की टीम के साथ गीतकार गुलजार भी शामिल हुए थे. छपाक का निर्देशन गुलजार की बेटी मेघना कर रही हैं. 
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal