चेन्नई टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में टॉस जीत लिया है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में शुरू होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में जीत हासिल कर अपनी सबसे बड़ी रिकॉर्ड जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी। इंग्लैंड के साथ चल रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 3-0 से सीरीज़ को जीत चुकी है। लेकिन चेन्नई के मैदान का एक ऐसा आंकड़ा निकलकर सामने आया है जिसमें टीम इंडिया एक बार फिर से इंग्लैंड पर इक्कीस नज़र आ रही है।
चेन्नई के एमए चिंदबरम क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम ने आखिरी मुकाबला साल 2013 में ऑस्ट्रे्लिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान खेला था और इस मुकाबले में टीम इंडिया का प्रदर्शन इंग्लैंड की चिंताओं को और अधिक बढ़ा सकता है क्योंकि भारतीय टीम ने ये मैच 8 विकेट से अपने नाम किया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal