मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आतंकी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए जम्मू-कश्मीर को और मजबूती व बुलंदी के साथ काम करना होगा। इन घटनाओं के जिम्मेदार लोगों पर पूरे तौर पर कार्रवाई होनी चाहिए। इसके लिए सरकार को निरंतर सचेत रहने की जरूरत है।
सोमवार को जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा बिहार के मजदूरों की हत्या को लेकर पत्रकारों के सवाल पर मुख्यमंत्री बोल रहे थे। आतंकवादियों द्वारा बाहर के लोगों को कश्मीर छोड़ने का अल्टीमेटम दिये जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा अल्टीमेटम देने का किसी को अधिकार नहीं है। पूरा देश एक है। जम्मू-कश्मीर भी देश का अंग है। अल्टीमेटम देने वाले आतंकवादियों के खिलाफ जम्मू-कश्मीर प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करनी पड़ेगी, ताकि आगे से ऐसा काम कोई नहीं कर पाये।
उन्होंने कहा कि कल शाम को घटना की जानकारी मिलते ही हमने जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा से बात की और उन्होंने आश्वासन दिया है कि प्रशासन इसको लेकर पूरी तरह से गंभीर है। दोषियों पर कार्रवाई होगी।