भला इंसानों को अब कौन JOB देगा जब जानवर उनसे दोगुना और बेहतर का कर रहे हैं, वो भी FREE में। जी हां ये बिल्ली अपने मालिक से एक भी पैसा नहीं लेती और 9 सालों से एक SHOP चला रही है।
वायरल: भूकम्प के बाद समुद्र से बाहर आये इस अनोखे विशाल जीव ने मचाई खलबली
 न्यूयॉर्क की एक दुकान में पिछले नौ सालों से बोबो नाम की बिल्ली लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये सालों से चाइनाटाउन इलाके की एक दुकान के बाहर लोगों का दुकान में आने के लिए अभिवादन कर रही है।
न्यूयॉर्क की एक दुकान में पिछले नौ सालों से बोबो नाम की बिल्ली लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये सालों से चाइनाटाउन इलाके की एक दुकान के बाहर लोगों का दुकान में आने के लिए अभिवादन कर रही है।2 साल की उम्र से रोज 40 सिगरेट पीने वाला बच्चा अब बड़ा हो गया है, आपने देखा
इस बिल्ली को 9 साल पहले दुकान का एक कर्मचारी लेके आया था। तब से वह दुकान के दरवाजे पर बैठकर लोगों का स्वागत करती है। उसके बैठने और सोने के लिए दुकान में अलग से टेबल लगाया गया है। खास बात ये है कि ये बिल्ली दुकान में आने वालें लोगों को सामान भी दिखाती है। साथ ही वह नजर रखती है कि दुकान से कोई चोरी न करे और यहां सेल्फी न ले। वह सामान की जांच करने के साथ ही दुकान की सुरक्षा भी करती है। हैरत की बात यह है कि इस बिल्ली ने 9 सालों में एक भी छुट्टी नहीं ली है। वहीं ये बिल्ली दूसरे कर्मचारियों से काम करने में ज्यादा अनुभवी है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
