जब मेरे साथी ने कहा कि हमें सेक्स टॉय खरीदने में निवेश करना चाहिए तो मुझे बड़ा अजीब लगाI हमारा सेक्स जीवन बहुत शानदार था और मुझे समझ नहीं आ रहा था कि हमें क्यों शालीन सेक्स टॉय खरीदना चाहिएI जब कुछ टूटा ही नहीं है तो उसे जोड़ने की कोशिश क्यों करनी?
लेकिन मेरे पति ज़िद पर अड़े थे, “मैंने रैबिट वाइब्रेटर के बारे में बड़े लोगों से सुना है कि यह एक बेहद मज़ेदार चीज़ है”, और यह कहते हुए उनकी मुस्कराहट रोके नहीं रुक रही थी, “अब मान भी जाओ, इतनी क्या बन रही हो!”I वो मुझे उकसाने में लगे थेI तभी मुझे याद आया कि सेक्स एंड द सिटी में कैरी ब्रेडशॉ भी रैबिट वाइब्रेटर की बड़ी तारीफ़ कर रही थीI मैंने मन ही मन सोचा कि अगर उससे कैरी इतनी खुश थी तो ज़रूर कोई शानदार उत्पाद होगाI
गलत जानकारी
अब इस रिश्ते में वित्तीय विशेषज्ञ तो मैं ही थी तो मैंने सोचा इस ‘निवेश’ की ज़िम्मेदारी भी मुझे ही संभालनी चाहिएI सबसे पहले तो मैं यह जानना चाहती थी कि सेक्स टॉय खरीदने में किसी तरह का कोई खतरा तो नहीं हैI मुझे यह भी लगता था कि भारत में वाइब्रेटर खरीदने का या किसी भी तरह का सेक्स टॉय खरीदने का कोई भी वैद्य तरीका नहीं हैI
लेकिन जब मैंने इस बारे में ऑनलाइन जानकारी ढूंढी तो यह जानकर हैरान हो गयी कि भारत में सेक्स टॉय खरीदना पूरी तरह वैद्य है, बस पैकेजिंग पर कोई अश्लील फोटो नहीं होनी चाहिएI मैं जितना इस बारे में पढ़ती जा रही थी मुझे पता चलता जा रहा था कि सेक्स खिलौनों के बारे में मेरी जानकारी ना सिर्फ़ अधूरी थी बल्कि गलत भी थीI
लवट्रीट्स का उपहार
राहुल (मेरे पति) और मैंने सोचा कि शायद ऊपर वाला भी यही चाहता हैI हमारी किस्मत अच्छी थी जो मेरी एक दोस्त ने मुझे लवट्रीट्स के बारे में बताया, और उनका ऑफिस भी बैंगलोर में ही थाI
लवट्रीट्स की वेबसाइट देखी तो हैरान रह गयीI कहने को यह लोग सेक्स खिलौने बेचते हैं लेकिन इनकी वेबसाइट में आपको किसी भी तरह की फूहड़ता और घिनौनापन नहीं मिलेगाI हमें इनके सारे उत्पाद बेहद पसंद आये और सबसे अच्छी बात यह थी कि वो सभी 100% वैद्य भी थेI
चूंकि मैं और राहुल दोनों ही इस सन्दर्भ में नौसिखिया थे तोs हमें लगा इस बारे में किसी जानकार की मदद लेना अच्छा रहेगाI हमने लवट्रीट्स वेबसाइट पर ही मौजूद ग्राहक सहायता केंद्र की मदद ली और एन नाम की एक बेहद ही शालीन (और सहनशील) प्रबंधक ने ना सिर्फ़ मेरे सभी सवालों के जवाब दिए बल्कि अमोरिनो नामक एक आकर्षक से दिखने वाले वाइब्रेटर का चुनाव करने में मेरी मदद भी कीI उनके ब्लॉग में भी अमोरिनो के बारे में कई लोगों ने अच्छी टिप्पणियां भी की हुई थीI
और खिलौनों का इंतज़ार
मेरी ‘ट्रीट’ एक साधारण से दिखने वाले भूरे रंग के बॉक्स में आयी थी और डब्बे के बाहर कहीं ऐसा कुछ भी नहीं लिखा था जिसे देखकर पता चले कि अंदर क्या हैI यहाँ तक कि लवट्रीट्स भी कही नहीं लिखा थाI डब्बे के अंदर मेरा उपहार मौजूद था जो एक सुन्दर से गुलाबी कागज़ में लिपटा हुआ थाI उसके साथ थी उसके इस्तेमाल की सुझाव पुस्तिका और लुब्रीकेंट का एक पैकेटI सच बताऊँ तो लुब्रीकेंट आर्डर करना मैं भूल ही गयी थी तो लवट्रीट्स द्वारा यह खुद ही भिजवाना वाकई काबिले तारीफ़ थाI इन सबके साथ एक छोटा सा पोस्टकार्ड भी था, तो यह कहने की शायद ज़रुरत नहीं है कि उस समय मैं एक बहुत खुश ग्राहक थीI
उत्पाद को कई बार इस्तेमाल करने के बाद हमारे सेक्स जीवन में रोमांच, नयापन और संतुष्टि का अनुभव बहुत ज़्यादा बढ़ गया थाI यह एक बेहद शानदार उत्पाद था जिसे हम जैसे नौसिखियों के लिए ना सिर्फ इस्तेमाल करना आसान था बल्कि इसे लम्बे समय तक चलाया भी जा सकता थाI अब तो मैं हर थोड़े दिनों बाद इनकी वेबसाइट देखती रहती हूँ, क्या पता मेरे सेक्स जीवन को और बेहतर बनाने के लिए क्या नयी चीज़ आयी हो! मेरे ख्याल से आप को भी एक बार ज़रूर देखनी चाहिए!