शहर के अंदरुनी हिस्से में भारी वाहनों की दिन में नो एंट्री है, इसके वाबजूद शहर में ट्रकों की एंट्री रहती है. ट्रक रात में नो एंट्री खुलने पर शहर में आते हैं और फिर दिन में नो एंट्री के दौरान बाहर निकलते हैं. जिसकी वजह से कई बार हादसे हो चुके हैं.
एडीजी के रोड एक्सीडेंट में बाल-बाल बचने के मामले में वायरलेसकर्मी को जवाब तलब किया गया है. वायरलेस कर्मी ने एडीजी के आगमन का मैसेज रिपीट नहीं किया था. ऐसे में, ट्रैफिक पुलिस व थानों की पुलिस अलर्ट नहीं हो सकी. वहीं नो एंट्री में ट्रक की एंट्री की भी जांच हो रही है. शुरुआती जांच में ट्रक नो एंट्री में नहीं पाया गया है.