भोजपुरी फिल्म ‘गैंगस्टर दुल्हनिया’ का ट्रेलर लॉन्च हो गया. इस मल्टीस्टारर फिल्म में लीड एक्ट्रेस गैंगस्टर अतवार में शानदार एक्शन स्टंट्स को अंजाम देती नजर आ रही हैं. फिल्म की कहानी भी काफी दिलचस्प नजर आ रही है और इसमें शामिल किए गए डांस नंबर्स भी दर्शकों को आकर्षित करने वाले नजर आ रहे हैं.
शुक्रवार को लॉन्च हुए फिल्म का ट्रेलर 4.30 मिनट का है. फिल्म में नेगेटिव किरदार में नजर आ रहे हैं एक्टर संजय पांडे और उन्हें उनके एक्ट्रेस मोनिका राय के साथ ठुमके लगाते देखा जा सकता है. फिल्म में गैंगस्टर दुल्हिनिया के किरदार में निधि झा की अदाकारी दमदार नजर आ रही है. वह फिल्म में कई एक्शन सीन्स को अंजाम देती नजर आ रही हैं. यही नहीं फिल्म में कुछ सीन में उन्हें स्मोकिंग करते हुए, पिस्टल चलाते हुए और गुंडो के साथ अकेले ही दो दो हाथ करते हुए देखा जा सकता है. इसके अलवा इस एक्ट्रेस पर गौरव झा के साथ कई रोमांटिक सीन्स भी फिल्माए गए हैं. यह फिल्म तीन अगस्त को रिलीज होने जा रही है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal