अक्सर आप ओला और उबर टैक्सी कंपनियों की शिकायते सुनते होंगे आम आदमियों के साथ तो रोजाना ये अधिक पैसा ले लेना , मीटर के साथ छेड़खानी, किलोमीटर में घुमाना ,और ना जाने कितने तरीके से कस्टमर को परेशान करते है , और इनके एप्लिकेशन में शिकायत दर्ज किये जाने के बाद भी कंपनी की तरफ से कोई प्रतिक्रया नहीं होती ऐसे में अक्सर लोग शांत हो जाते है मगर आज हम आपको कुछ हैरान कर देने वाला सच बताने वाले है जिसमे ओला और उबर के खिलाफ तमाम शिकायते दर्ज हुई है अगर हम बात करे वर्ष 2017 -18 की तो अब तक 3500 से भी ज्यादा ग्राहक ओला और उबर की कंपनियों के द्वारा दी गयी सेवा से संतुष्ट नहीं हुए है , इतना ही नहीं कइयों के साथ तो ड्राइवर्स की और से मार पीट भी की गयी है |
दीपिका को उतारा बीच सड़क पर
अब ये हादसा इतनी बड़ी एक्ट्रेस दीपिका के साथ हो गया , जहा दीपिका ने राइड के लिए ओला टैक्सी हायर की मगर उन्हें क्या पता था की उनके साथ भी कोई ऐसी गिरी हुई हरकत कर सकता है ऐसे में ड्राइवर ने उनके साथ कुछ ऐसा किया की सब दंग रह गए आइये आपको बताते है की इतनी बड़ी स्टार के साथ ड्राइवर ने ऐसा क्यों किया |
बीच सड़क पर उतार कर हुआ फरार
आपको बता दे की घबराने की जरूरत नहीं है ये दीपिका पादुकोण नहीं है बल्कि दीपिका कक्क्ड़ है जो की इन दिनों टीवी शो में खूब धमाल मचा रही है , दरअसल हुआ कुछ यु की दीपिका ने ओला टैक्सी को एक राइड के लिए बुक किया जिसके बाद दीपिका गाडी में बैठ गयी रास्ते में ड्राइवर गाडी कुछ तेज गति से चलने लगा, जिस पर उन्होंने कहा की गाडी धीमे चलाओ दो बार दीपिका के कहने के बाद ड्राइवर ने उन्हें उत्र जाने को कह डाला |
ट्वीट कर के दी जानकारी
आपको बता दे की इस बात की जानकारी खुद दीपिका कक्कड़ ने दी है उन्होंने ट्विटर पर इस एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए कहा की ओला ड्राइवर के साथ ये उनका पहला नहीं बल्कि दूसरा एक्सपीरियंस था दोनों ही बार ड्राइवरों के इस रवैये से उन्हें परेशान होना पड़ा दीपिका ने ड्राइवर से गाडी धीमे चलाने को कहा तो उसने उन्हें बीच सड़क पर ही उतार दिया |
ओला ने भेजा फाइन भरने का मैसेज
आपको बता दे की इन सारी समस्याओ में जहा उन्हें परेशान होना पड़ा वही दूसरी ओर ओला ने उन्हें ही उलटा मैसेज भेज दिया है की उन्हें अगली बार अगर ओला बुक करनी है तो उन्हें पहले उसका फाइन देना होगा तब ही ओला उनसे संपर्क करेगी |
उन्होंने किया एप्लिकेशन रिमूव
आपको बता दे की इस घटना के बाद से उन्होंने ओला का ऍप्लिकेशन ही रिमूव कर दिया है उन्होंने कहा है की ये मेरा दूसरा बुरा अनुभव था |