उत्तराखंड बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम कुछ ही देर में होगा घोषित, ऐसे करें चेक

रामनगर: UBSE Board 10th, 12th Result 2021 उत्तराखंड बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम कुछ ही देर में घोषित होने जा रहा है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय 11 बजे रिजल्ट को घोषित करेंगे, जिसके बाद सभी छात्र-छात्राएं अपना परीक्षा परिणाम बाद परिषद की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in और uarisult.nic.in पर छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट देख पाएंगे।

इस बार दसवीं का रिजल्ट कक्षा नौ व 12 वीं का रिजल्ट कक्षा दस, 11 व 12वीं के आतंरिक प्राप्ताकों के आधार पर तैयार किया गया है। इस बार हाईस्कूल के 148350 व 122198 छात्रों का परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा। कोविड की वजह से इस बार दसवीं व 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद करनी पड़ी थी। रिजल्ट तैयार करने के लिए प्रत्येक विद्यालयों से छात्रों के आतंरिक परीक्षा के प्राप्तांक मंगाए गए।

परिषद की सचिव नीता तिवारी ने बताया कि रिजल्ट घोषित करने की सारी तैयारी पूरी की जा चुकी है। रिजल्ट की घोषणा के दौरान शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय समेत माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी तथा बोर्ड कार्यालय के अधिकारी मौजूद रहेंगे।

कल घोष‍ित हुआ सीबीएसई 12वींं का र‍िजल्‍‍‍ट  

सीबीएसई ने 12वीं का परिणाम शुक्रवार को जारी क‍िया। इसमें देहरादून रीजन में 98.64 फीसद सफल हुए हैैं। पिछले वर्ष 12वीं में 83.22 फीसद छात्र-छात्राएं सफल हुए थे। ऋषिकेश के डीएसबी स्कूल की सताक्षी गुप्ता ने 99.60 फीसद अंक पाकर टाप क‍िया है।

कोरोना के चलते इस साल 12वीं की परीक्षाएं नहीं कराई गईं। ऐसे में सीबीएसई ने 40-30-30 के फार्मूले से रिजल्ट तैयार किया। परिणाम में 40 फीसद अंक 10वीं और 30 फीसद अंक 11वीं कक्षा के परिणाम से दिए गए। बाकी के 30 फीसद अंक 12वीं (प्री-बोर्ड परीक्षा, प्रोजेक्ट व प्रैक्टिकल) में मिले अंक के आधार पर दिए गए हैैं। क्षेत्रीय अधिकारी रणबीर सिंह ने बताया कि देहरादून रीजन में उत्तराखंड के 13 और उत्तर प्रदेश के आठ जिले शामिल हैैं। पूरे रीजन में सीबीएसई से संबद्ध 822 स्कूल हैैं, जिनमें उत्तराखंड के 486 और उत्तर प्रदेश के 336 स्कूल हैैं।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com