हल्द्वानी से थराली की ओर जा रही एक कार सोमेश्वर के भगतोला के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी है। हादसे में कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार, कार ( यूके-04-जे-7864) हल्द्वानी से थराली की ओर जा रही थी। अचानक भगतोला के पास कार अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी। हादसे में कार में सवार परमा उर्फ सुमित (25 वर्ष) पुत्र जगदीश निवासी उडियारी दियार बिहार और चालक मोई नूर रहमान (39 वर्ष) पुत्र शफी उल रहमान निवासी थराली की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो दोनों कार सवार कार से छिटक कर खड़ी चट्टानों से टकरा गए, जिस कारण उनके सिर पर गंभीर चोट आ गई और दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष संजय गर्ब्याल मौके पर पहुंचे। दोनों शवों के पंचनामे के बाद उन्हें पोस्टमार्टम के लिए मोरचरी भेजा जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal