1 अप्रैल से छत्तीसगढ़ सरकार अपने राज्य के बेरोजगार युवाओं को 2500 रुपये का मासिक भत्ता देगी। इसके लिए 1 अप्रैल से आवेदन शुरू कर दिया जाएगा। इस बात की जानकारी छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने दी है।

छत्तीसगढ़ सरकार 1 अप्रैल, 2023 से राज्य में बेरोजगारी भत्ता योजना शुरू करने जा रही है। इस योजना के तहत राज्य सरकार छत्तीसगढ़ में बेरोजगार युवाओं को 2,500 रुपये मासिक भत्ता देगी। इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने बजट में 250 करोड़ रुपये के प्रावधान की घोषणा कर दी थी। इस बात की जानकारी छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने एक ट्वीट शेयर करते हुए दी है।
भूपेश बघेल ट्वीट के जरिए की घोषणा
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘छत्तीसगढ़ के शिक्षित युवाओं को 1 अप्रैल से 2500 रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने का आदेश जारी किया गया है। पंजीयन में सुगमता के लिए यह निर्णय लिया गया है कि अप्रैल माह में किसी भी दिन किए गये आवेदनों पर, घोषणा अनुसार, भत्ता 1 अप्रैल से ही देय होगा। आशा है यह भत्ता हमारे युवाओं के स्वावलंबन की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।

1 अप्रैल से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
इस संबंध में कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग द्वारा योजना की स्वीकृति प्रदान करते हुए आदेश जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही, सभी जिला कलेक्टरों को इस योजना के क्रियान्वन करने के लिए अवश्यक निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। युवाओं की शैक्षिक योग्यता के आधार पर उन्हें सरकार की तरफ से वित्तीय धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। आपको बता दें, आवेदन प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू हो जाएगी।
ये होनी चाहिए योग्यता
बेरोजगारी भत्ता योजना के आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना आवश्यक है। साथ ही, आवेदन करने के दौरान आवेदक की उम्र 18 साल से 35 साल के बीच होनी चाहिए। इसके लिए शैक्षिक योग्यता का मापदंड भी रखा गया है, दरअसल, आवेदक मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम हायर सेकेण्डरी यानी 12वीं पास होना चाहिए।
ढाई लाख से कम होना चाहिए परिवार की वार्षिक आय
आवेदक के पास आय को कोई स्त्रोत नहीं होना चाहिए। साथ ही, उसके परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख से कम होनी चाहिए। आवेदक को आवेदन करने के एक साल के अंदर बना हुआ आय प्रमाण पत्र देना होगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal