अगर आप मैगी खाने के शौकीन है तो आप चीज मैगी बना सकते हैं क्योंकि इसे खाने में आपको आनंद ही आनंद आएगा। यह बहुत अच्छी लगती है और खाकर आप इसे अपनी ही उंगलियां चाटते रह जाएंगे। तो आइए आज हम आपको बताते हैं चीज मैगी रेसिपी।
चीज मैगी बनाने के लिए सामग्री-
मैगी नूडल्स 2 पैकेट्स
पनीर 1/2 कप
हरी मिर्च 2
लहसुन की कलियां 5
प्याज 1/4 कप
शिमला मिर्च 1/4 कप
खाना पकाने का तेल 2 टेबलस्पून
मिर्ची के परत 1/2 टेबलस्पून
अजवायन 1/2 छोटा चम्मच
चीज मैगी बनाने की विधि- इसे बनाने के लिए सबसे पहले 1 पैन में 2 टेबलस्पून तेल डालेंगे। इसी के साथ तेल जैसे ही गरम हो जाएगा हम उसमे 2 हरी मिर्च, 5 लहसुन की कलियाँ डालेंगे। वहीं जैसे लहसुन पक जाये हम उसमे 1 प्याज कटा हुआ डालेंगे। और फिर प्याज को 1/2 मिनट के लिए कम फ्लेम पर पकाना है। वहीं जैसे ही प्याज का कलर बदल जाये हम उसमे 1/4 कप बारीक़ कटा हुआ शिमला मिर्च डाले और इसे भी 1/2 मिनट तक फ्राई करना है। अब जैसे ही बाकी सारे मिश्रण अच्छे से पक जाये हम उसमे 2।5 कप पानी डालेंगे, और उसी के साथ 1/2 टेबलस्पून नमक डाले। उसके बाद हम इसमें 2 पैकेट नूडल्स डालेंगे और उसी के साथ मैगी मसाला भी डाल देंगे। और फिर इन सभी को अच्छे से मिलाना है। अब हम इसमें 1/2 कप grated चीज़ डालेंगे। उसके बाद मैगी के साथ अच्छे से मिलाना है और उसके बाद धीमे आंच पर 1 मिनट तक पकाना है। उसके बाद जब मैगी थोड़ी अच्छी तरह पक जाए तो उसे परोसे।