तेलंगाना में तेलंगाना राष्ट्रीय समिति (TRS) पार्टी से विधायक कोवा लक्ष्मी ने विवादित बयान दिया है। एक जनसभा को संबोधित करते हुए लक्ष्मी ने कहा कि राज्य में जो भी लोग भारतीय जनता पार्टी (BJP) का झंडा पकड़ेंगे उन्हें डबल बेडरूम वाला घर नहीं दिया जाएगा। बता दें कि यहां विधायक लक्ष्मी सरकारी स्कीम के तहत मिलने वाले घरों की बात कर रही थीं।
विवाद बढ़ने के बाद TRS सांसद जितेंद्र रेड्डी ने कहा कि लक्ष्मी द्वारा दिए गए बयान से पार्टी का कोई लेना देना नहीं है और वह उसका विरोध करते हैं।
कोवा लक्ष्मी तेलंगाना में आसिफाबाद से विधायक हैं। चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे के मुताबिक, उन्होंने 10वीं क्लास तक पढ़ाई की है। उनपर कुल 13 लाख तक की संपत्ति है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal