साल 2018 के पहले दिन जेल में बंद कैदियों के दो गुटों के बीच जमकर हंगामा हुआ, जिसमें 9 लोग मारे गए, 14 घायल हो गए जबकि 100 से ज्यादा कैदी फरार होने में कामयाब हो गए.
ब्राजील के गोइस स्टेट के कोलोनिया एग्रोइंडस्ट्रीयल प्रिजन जेल में बंद कैदियों के दो गुटों के बीच जमकर खून-खराबा हुआ. इस लड़ाई में 9 लोगों की मौत हो गई. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्राजील में दो गुटों के बीच खूनी झड़प का यह नया और बड़ा मामला है. वहां पर कई गुटों के बीच झड़प की घटनाएं आम हैं.
स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार, राजधानी ब्राजीलिया के निकट गोईनिया शहर के इस जेल में मारपीट का फायदा उठाकर 106 कैदी भागने में कामयाब भी हो गए. हालांकि प्रशासन का दावा है कि 27 कैदियों को पकड़ लिया गया है, जबकि बाकी की तलाश जारी है.
खबरों के अनुसार, झड़प में मारे गए 9 लोगों में से एक का सिर धड़ से अलग था. झड़प की खबर आने के बाद जेल में बंद कैदियों के परिजन परेशान हो गए और अपने रिश्तेदार का हालचाल लेने जेल पहुंचने लगे.
एक साल पहले भी हुई थी हिंसक झड़प
एक साल पहले वहां के अमेजन में भी ऐसी हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें 56 लोग मारे गए थे. इनमें से कई के सिर को धड़ से अलग कर जेल की दीवार के पार फेंक दिया गया था.
वो हिंसक वारदात एक पुरानी गैंगवार के कारण हुआ था. पिछले साल जनवरी में यह हिंसक झड़क शुरू हुई, और अगले 20 दिनों में 130 कैदियों की जान चली गई थी.
ब्राजील के कई जेलों में जरूरत से ज्यादा कैदी जेलों में रखे हुए हैं. घटना की निंदा करते हुए ब्राजील जेल गार्ड यूनियन के प्रमुख जोरिमार बास्तोस ने कहा कि गोईनिया शहर के जिस जेल में यह वारदात हुई वहां 900 कैदियों पर निगरानी के लिए महज 5 गार्ड ही तैनात किए गए हैं.