नई दिल्ली- हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक़ बताया जा रहा है की अब आने वाले इस अप्रैल माह से दिल्ली सरकार के विद्यालयों में कक्षा 12 वीं तक की सभी छात्राओं को मिड-डे मील (दोपहर का भोजन) मिलेगा. बताया जा रहा है की इस योजना को आगे बढ़ाने के लिए दिल्ली सरकार अपने बजट प्रस्तावों में अलग से फंड तय करेगी. पर अभी तो फिलहाल इसके अंतर्गत कक्षा आठ तक के छात्र -छात्राओं को ही इस सुविधा का लाभ मिल रहा है.
मध्यप्रदेश बोर्ड: आज से कक्षा 12 वीं की परीक्षा की शुरुआत हिंदी विषय के साथ
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ बताया जा रहा है की दिल्ली सरकार ने दावा किया कि दिल्ली कक्षा बारहवीं तक मध्याह्न भोजन देने वाला देश में पहला राज्य बन जाएगा.
आज के इस दौर में करियर बनाने का एक बेहतर ऑप्शन
बताया जा रहा है की इस मुद्दे पर चर्चा करते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की सलाहकार अतिशी मरलेना ने कहा, दिल्ली सरकार एक अप्रैल से कक्षा नौवीं से बारहवीं तक की लड़कियों को मध्याह्न भोजन देना शुरू करेगी. इसके लिए सरकार 50 करोड़ रपये व्यय करेगी.’’ उन्होंने कहा कि बाद में इन कक्षाओं के लड़कों को भी इस योजना के दायरे में लाया जाएगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal