लखनऊ: प्रतिबंधित कफ सिरप की पड़ताल के लिए एफएसडीए की टीम ने बृहस्पतिवार को 28 मल्टी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल में छापा मारा। अस्पतालों की फार्मेसी में जांच की गई, हालांकि कहीं भी प्रतिबंधित कफ सिरप नहीं मिला। दूसरी कंपनियों के 41 कफ सिरप के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे हैं।
मेसर्स श्रेसन फार्मास्यूटिकल की कोल्ड्रिफ कफ सिरप के सेवन से राजस्थान और मध्य प्रदेश में कई बच्चों की जान गई है। सहायक आयुक्त ब्रजेश कुमार ने कोल्ड्रिफ की तलाश के लिए लखनऊ के आसपास के जिलों से ड्रग इंस्पेक्टरों को बुलाकर टीम तैयार की और एक साथ 28 अस्पतालों में छापा मारा। इस दौरान मुख्य रूप से मल्टी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल, पीडियाट्रिक अस्पताल, क्लीनिक में चल रही फार्मेसी की जांच की गई।