हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक़ बताया जा रहा है कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में काम कर रहे अतिथि शिक्षकों के वेतन पर एक बड़ा बदलाव किया गया है. बताया जा रहा है की अतिथि शिक्षकों की सैलरी में 80 फीसदी तक की बढ़ोतरी के लिए केजरीवाल सरकार के प्रस्ताव को उपराज्यपाल ने हरी झंडी दे दी है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी. बताया जा रहा है की काफी लंबे समय से अतिथि शिक्षकों के द्वारा की गई मांग को अब पूरा किया जा रहा है.
137 सालों में तीसरा सबसे गर्म महीना रहा जनवरी-2017
बताया जा रहा है की पिछले साल दिसंबर में केजरीवाल सरकार ने गेस्ट टीचरों की सैलरी में बढ़ोतरी का प्रस्ताव केंद्र के पास मंजूरी के लिए भेजा था. जिसके लिए अब मंजूरी मिल गई है और अब वृद्धि का रास्ता साफ हो गया है.
फाइनेंस ऑफिसर और असिस्टेंट रजिस्ट्रार पदों पर भर्ती
अब कुछ इस तरह से मिलेगा वेतन – पीजीटी टीचरों की सैलरी 21 हजार से बढ़ाकर 34 हजार, टीजीटी टीचरों की सैलरी 18 हजार से बढ़ाकर 33 हजार और असिस्टेंट टीचरों की सैलरी 16 हजार से बढ़ाकर 32 हजार कर दी गई है.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अतिथि शिक्षकों के वेतन पर बढ़ोतरी की बात पर ट्वीट किया कि दिल्ली सरकार अपने टीचरों का बहुत सम्मान करती है जो बहुत कठोर परिश्रम करते हैं. मुझे खुशी है कि अंततः वेतन में वृद्धि हो गई.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal