आज समय बड़ी तेजी से बदल रहा है. जहाँ एक तरफ युवा मौज मस्ती करने में आगे है, तो वही आज के बुजुर्ग भी कुछ कम नही है. जी हाँ, बिल्कुल सही सुना आपने, आज कल के बूढों को भी जवानी का जोश छाया रहता है, तभी तो लोग बुढ़ापे में सठिया जाते है और शादी करने चल देते है, मगर उनका ये निर्णय कभी-कभी उन्ही पर भरी पड़ जाता है. आज के समय में लड़कियां भी कुछ कम नही है. वो भी ऐसे मौके का भरपूर फायदा उठाना जानती है. उन्हें पता होता है कि किसके साथ क्या करना है. और वो भी बुढ़ापे में जवानी का मजा लेने वाले बूढ़ों को अपने जाल में फंसा लेती है. फिर क्या शादी होने के बाद अपना काम कर जाती है. ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहाँ एक 60 साल के बूढ़े ने शादी कर ली. मगर उसकी शादी उसको बहुत महँगी पड़ गयी. दरअसल जिस लड़की से उनकी शादी हुई शादी के कुछ ही दिन बाद कुछ ऐसा किया कि उस बुढ़ें के होश उड़ गये……
क्या है मामला
ये मामला धार शहर का है. जहाँ एक 60 साल के बुजुर्ग ने एक 40 से 45 साल की विधवा महिला से शादी की थी. मगर शादी के बाद कुछ उस महिला ने कुछ ऐसा किया जिससे उस बुजुर्ग के होश उड़ गये. जानकारी के मुताबिक इस 60 वर्षीय बुजुर्ग ने जिस महिला के साथ शादी की थी वह शादी के कुछ दिन बाद घर से करीब 3 लाख रुपये और जेवरात लेकर फरार हो गयी थी. हालाँकि पुलिस ने अब उसे गिरफ्तार कर लिया है|
रिटायर्ड बिजली कर्मी है ये बुजुर्ग
जानकारी के मुताबिक इस बुजुर्ग का नाम रूप दास बैरागी है, जिसकी उम्र 60 साल है, वह बिजली विभाग से रिटायर्ड कर्मचारी है. जो कि साईं धाम कालोनी में रहते है. उनकी पहली का पत्नी 1992 में निधन हो गया था. उनके पास कोई संतान भी नही थी और कोई रिश्तेदार भी नही था|
अकेलापन दूर करने के लिए की शादी
बैरागी ने अकेलापन और बुढ़ापे से तंग आ कर शादी करने की ठान ली, जिसके बाद क्या था, उन्होंने अपनी इच्छा अपने एक अशोक नाम के दोस्त को बताई. जिसके बाद एक दिन वह एक लड़की लेकर वैरागी के घर पर आ गया. और दोनों की शादी करवा दी. जानकारी के मुताबिक जिस लड़की से बैरागी की शादी हुई थी उसका नाम अशोक ने पूजा बताया था, उस लड़की के साथ एक और युवक जीतेन्द्र भी आया था जिसको अशोक ने पूजा का भाई बताया था|
शादी के बाद बैरागी ने पूजा को सौंप दी थी घर की जिम्मेदारी
दोनों ने संतोषी माता के मंदिर में शादी कर ली. जिसके बाद घर आने के बाद बैरागी ने घर की जिम्मेदारी पूजा को सौंप दी. मगर उसको क्या पता था कि ये सब एक प्लान है. जिसके बाद एक दिन जब वह घर की सफाई कर रहा था. तो उसने मदद के लिए पूजा को बुलाया मगर उसका कोई जवाब नही आया. जब वह नीचे आया तो उसके होश उड़ गये. दरअसल उसकी अलमारी से 3 लाख रुपये और जेवर लेकर पूजा गायब हो गयी थी|
पुलिस ने किया गिरफ्तार
जिसके बाद बैरागी ने फ़ौरन पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवा दी. जिसके बाद पुलिस ने अशोक को गिरफ्तार कर लिया. हालाँकि पूजा का कोई ठिकाना नही थी उससे संपर्क करने का सिर्फ मोबाइल ही जरिया था. जिसके बाद पुलिस ने अशोक की पत्नी को फोन किया और बताया कि अशोक की तबियत ख़राब है जिसके बाद ये खबर सुनने के बाद अशोक की पत्नी के साथ ही पूजा भी उससे मिलने पहुँच गयी. जिसके बाद पुलिस ने उसे भी तबोच लिया|
उसका भाई है फरार
पुलिस के मुताबिक पूजा का असली नाम हेमा है. हालाँकि पूजा का भाई जितेन्द्र अब भी फरार है. पुलिस ने पुलिस को अशोक और हेमा से पांच -पांच हजार नकद और एक बिछुड़ी मिल चुकी है. वही सीएसपी शशिकांत कनकने ने बताया कि महिला और उसकी शादी करवाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है और तीसरे शख्स की तलाश अभी तक जारी है|