भारतीय संगीत की दुनिया से आई एक खबर ने 16 दिसंबर की सुबह हर किसी की आंखे नम कर दी। पद्म विभूषण तबला वादक जाकिर हुसैन का 73 साल की उम्र में निधन हो गया है। जाकिर हुसैन के निधन से फैंस को गहरा सदमा लगा है। उनके परिवार से मिली जानकारी के अनुसार वो लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे और सैन फ्रैंसिस्को के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। उनके यूं अचानक चले जाने से हर कोई निराश है। ये सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में कला के लिए एक बड़ी क्षति की तरह है।
बेहतरीन एक्टर भी थे जाकिर
आप में से ज्यादातर लोग उन्हें संगीत की दुनिया में शानदार योगदान के लिए जानते होंगे। पर आप में से बहुत कम लोग होंगे जो ये जानते होंगे कि वो बेहतरीन तबला वादक होने के साथ साथ एक अच्छे एक्टर भी थे। जी हां, वो कई फिल्मों में अभिनय का जादू भी चला चुके हैं। आइए बताते हैं उनकी जिंदगी से जुड़े अनसुने किस्से जिसमें एक किस्सा शबाना आजमी के साथ की एक फिल्म का भी है।
शबाना आजमी के ऑनस्क्रीन प्रेमी बन जीता था दिल
ये बात है साल 1997 की जब सिनेमा की दुनिया में परदेस, इश्क, चाची 420, दिल तो पागल है, कोयला और अनिल कपूर की विरासत जैसी फिल्में रिलीज हो रही थी। इसी साल दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी की फिल्म साज थिएटर में पहुंची थी। इस फिल्म में उनके अपोजिट नजर आने वाले कलाकार कोई और नहीं जाकिर हुसैन ही थे। मूवी में एक्ट्रेस के प्रेमी का रोल निभाने के लिए उन्हें काफी पसंद किया गया था।
साज में शबाना और जाकिर के अलावा अरुणा ईरानी, रघुवीर यादव जैसे टैलेंटेड एक्टर्स नजर आए थे। इसी से जुड़ा एक किस्सा ये भी है फिल्म को लेकर लता मंगेशकर ने नाराजगी जाहिर की थी। सिंगर को मूवी का कॉन्सेप्ट खास पसंद नहीं आया था। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में तो यहां तक दावा बताया गया है कि फिल्म की कहानी लता मंगेशकर और आशा भोसले की निजी जिंदगी से प्रेरित थी। हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है कुछ कहा नहीं जा सकता।
इन फिल्मों में दिखाया अभिनय का जलवा
अब ये तो बातरही साज की। हम आपको बताएं उन्होंने अपने पूरे करियर में 12 फिल्मों में काम किया था जिसमें साल 1983 में रिलीज हुई शशि कपूर की ब्रिटिश फिल्म ‘हीट एंड डस्ट’ भी शामिल है। इसके अलावा वो द परफेक्ट मर्डर (1988), थंडुविटेन एननाई (1991 तमिल फिल्म, कैमियो रोल), मिस बीट्टीज चिल्ड्रन (1992), जाकिर एंड हिज फ्रेंड्स (1998) जो जर्मनी में रिलीज की गई थी, टो (2018), और जैसी मूवीज में दिथे। वो एक्टिंग की फिल्ड में इतने माहिर थे कि ब्रिटिश एक्टर को फिल्म मेकर देव पटेल ने उन्हें अपनी हालिया रिलीज मंकी मैन में कास्ट किया था।