अमेरिका के टेक्सास के ह्यूस्टन शहर में बना है एक अनोखा स्विमिंग पूल जो एक इमारत 42वें फ्लोर पर है।
मार्केट स्क्वायर टॉवर नाम की इस इमारत पर बना ये पूल अपनी ऊंचाई के लिए ही नहीं अपनी बनावट के लिए खास है।
इस पूल का तल 8 इंच मोटे शैटरप्रूफ प्लेक्सी ग्लास से बना हुआ है, और पूल इमारत के किनारों से 10 फीट बाहर की ओर है।
इस स्काई पूल से पूरे शहर का नजारा तो देखा ही जा सकता है, साथ ही इसमें तैरते हुए सड़क पर चलती हुई गाड़ियां भी देखी जा सकती हैं।
यानि इस पूल में स्वीमिंग का मजा लेना है तो आपका मजबूत जिगर वाला होना जरूरी है। फिर भी अगर डर लगे तो आप इसी इमारत की चौथी मंजिल पर बने पूल में अपना शौक पूरा कर सकते हैं।
इमारत के शिखर पर बना ये पूल नीचे कुछ इस तरह का दिखता है।