YEAR ENDER 2017: इस साल क्रिकेट मैदान पर हुए इन बड़े हादसों ने रोक दी थी सांसें...

YEAR ENDER 2017: इस साल क्रिकेट मैदान पर हुए इन बड़े हादसों ने रोक दी थी सांसें…

 साल का सबसे बड़ा हादसा इंग्लैंड में खेले जा रहे नेटवेस्ट टी20 ब्लास्ट में हुआ। बर्मिंघम और वॉर्विकशायर के बीच खेले जा रहे इस मैच में तेज गेंदबाज फ्लूक फ्लेचर के सिर पर इतनी तेज गेंद लगी कि आधा घंटे से तक मैच खेला ही नहीं गया। ल्यूक फ्लेचर बर्मिंघम की पारी का चौथा ओवर फेंक रहे थे और सामने बल्लेबाज थे सैम हेन। सैन हेन ने इतनी तेज शॉट मारा कि वो सीधे फ्लेचर के सिर पर जा लगा। 

उनका सिर खून से लतपथ हो चुका था और उन्हें किसी तरह मैदान के बाहर ले जाया गया। अस्पताल में चले लंबे इलाज के बाद अब फ्लेचर मैदान में अपनी वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। बांग्लादेश के मुश्फिकुर रहीम के साथ घटी इस साल की दूसरी सबसे बड़ी घटना। वेलिंग्टन टेस्ट के दौरान न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी की बाउंस को रहीम ठीक से खेल नहीं पाए और बॉल सीधे उनके सिर पर जा लगी। वो तो शुक्र है कि उन्होंने हेलमेट पहना हुआ था और बॉल उनके हेलमेट के पीछे लगी। 

बॉल लगने के बाद ही रहीम वहीं क्रीज पर चित हो गए। इसके तुरंत बाद उन्हें अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया। रहीम के सिर पर लगी इस बॉल की रफ्तार 135 किमी. की थी। पाकिस्तान के ओपनर अहमद शहजाद हालांकि किसी बॉलर के शिकार नहीं हुए बल्कि वो एक बल्लेबाज से जा टकराए और घायल हो गए। वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे टी20 मैच में शहजाद प्वाइंट पर फील्डिंग कर रहे थे। 

सोहेल तनवीर मैच का चौथा ओवर लेकर आते हैं और सामने मार्लोन सैमुअल्स होते हैं। सैमुअल्स ने हल्के हाथों से बॉल को प्वाइंट की तरफ खेला और रन बनाने के लिए भाग पड़े। वहीं दूसरी तरफ नॉन स्ट्राइक पर खड़े चैडविक कार्लटन दौड़ पड़े। इस रन को रोकने के लिए तेज भागकर बॉल को पकड़ने की फिराक में वो अपना संतुलन खो बैठते हैं और कार्लटन से जा टकराते हैं। 

कार्लटन का घुटना शहजाद की गर्दन के पीछे इतनी जोर से लगा कि शहजाद उठ नहीं पाए। इसके बाद उन्हें एंबलेंस से अस्पताल ले जाया गया। ऑस्ट्रेलिया में शैफील्ड शील्ड के मैच के दौरान एक बल्लेबाज का बैट विकेटकीपर के सिर पर लग गया। साउथ ऑस्‍ट्रेलिया के बल्‍लेबाज जैक लेहमैन ने एक गेंद पर तेजी से बल्‍ला घुमाया जो विकेट से सटकर कीपिंग कर रहे विक्‍टोरिया टीम के सैम हॉर्पर के सिर पर लगा। बल्ला लगते ही हॉर्पर गिर पड़े और उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराना पड़ा।

हालांकि विकेटकीपर हार्पर ने हेलमेट पहन रखा था लेकिन इसके बावजूद वे मैदान में गिर गए। विकेटकीपर हॉर्पर को सीटी स्‍कैन के लिए अस्‍पताल ले जाया गया, जांच के बाद पता लगा कि हार्पर के सिर के अंदर इंटरनल ब्‍लीडिंग नहीं हो रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com