Xioami का Redmi Note 4 जोकि भारत का नंबर वन सेलिंग स्मार्टफोन है, इसकी कीमत में हमेशा के लिए कटौती कर दी गई है. इसकी कीमत में फ्लैट 1000 रुपये की कटौती की गई है. अब इसकी शुरुआती कीमत 9,999 रुपये हो गई है.
कीमत में कटौती की घोषणा शाओमी इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने ट्वीट कर की. इस कटौती के बाद Redmi Note 4 3GB रैम की कीमत 9,999 रुपये और 4GB रैम की कीमत 11,999 रुपये हो गई है. ग्राहक इस कटौती का फायदा शाओमी के आधिकारिक वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से उठा सकते हैं.
इसके अलावा फ्लिपकार्ट भी इस स्मार्टफोन के साथ कुछ ऑफर दिए हैं. ग्राहक इस स्मार्टफोन को खरीदने पर 11,000 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. साथ ही एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 5 प्रतिशत का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जाएगा और ग्राहक नो कॉस्ट EMI का भी फायदा उठा सकते हैं.
जानें कैसा है ये स्मार्टफोन:
मेटल बॉडी वाले Redmi Note4 में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है. साथ ही इसके रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है. फोन में 625 स्नैपड्रैगन प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है. डुअल सिम वाला नोट4 MIUI 8 बेस्ड एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर काम करेगा.
स्पीकर की बदली जगह
फोन Redmi Note4 की मोटाई 8.4mm है जबकी Note3 की 8.54mm थी. Note 4 में बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए स्पीकर को बॉटम में प्लेस किया गया है. इसे ब्लैक, गोल्ड और डार्क ग्रे कलर वेरिएंट में पेश किया गया है. फोन की बैटरी 4100 mAh की है और ज्यादा देर तक साथ देने के लिए नई टेक्नोलॉजी के साथ डेवेलप की गई है.
कैसा है फोन का कैमरा
अगर कैमरे की बात की जाए तो Note4 के रियर में CMOS सेंसर वाला 13 मेगापिक्सल और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है. रियर कैमरा f/2.0 अपर्चर, 77 डिग्री वाइड एंगल लेंस और डुअल टोन LED फ्लैश के साथ आएगा वहीं फ्रंट कैमरा 85 डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ आएगा.
कनेक्टिविटी फीचर्स
क्नेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, wi-fi, Bluetooth, GPS,Micro-USB दिया गया है. फोन सभी डिवाइस से क्नेक्ट हो जाने वाला रिमोट सेंसर फीचर से लैस है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal