दुनिया भर के देश के दौरे कर रही WWE स्मैकडाउन की टीम इन दिनों साउथ अमेरिकी महाद्वीप के दौरे पर है. इसी के तहत स्मैकडाउन का लाइव इवेंट पेरू के शहर लीमा में हुआ जहां फैंस को कई अच्छे मैच देखने को मिले. शो की शुरुआत शिंस्के नाकामुरा और सैमी जेन के मैच से हुई, वहीं अंत WWE चैंपियनशिप मैच के साथ हुआ. एजे स्टाइल्स ने मेन इवेंट मैच में जिंदर को धुल चटाई. पहले मैच में शिंस्के नाकामुरा का सामना सैमी जेन के साथ हुआ जिसमे नाकामुरा को बड़ी जीत हासिल हुई.
आइये जानते हैं इस लाइव इवेंट के मैचेस के बारे में-
1. द ब्लजिन ब्रदर्स ने हाइप ब्रोस, सिन कारा और टाय डिलिंजर को टैग टीम ट्रिपल थ्रैट मैच में हराया.
2. स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए शार्लेट और नटालिया के बीच मैच हुआ जहां शार्लेट फ्लेयर ने नटालिया को हराकर अपने खिताब को बरकरार रखा.
3. रूसेव और रैंडी ऑर्टन के बीच की दुश्मनी पहले कि तरह बरकरार है, शो के दौरान हुए मैच में रैंडी ऑर्टन ने RKO देकर रूसेव को ढेर कर दिया.
4. द उसोज़ ने टैग टीम टाइटल मैच में द न्यू डे और शैल्टन बैंजामिन, चैड गेबल को शिकस्त दी.
5. बैरन कॉर्बिन ने यूएस चैंपियनशिप को बॉबी रूड और डॉल्फ जिगलर के खिलाफ डिफेंड किया.
6. मेन इवेंट मैच में जिंदर महल को एजे स्टाइल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ शो का अंत हुआ.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal