तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की मौत हो जाने से जहा पूरा देश थम सा गया है. वही उनका एक विडियो हाल ही में सामने आया है, जिसमे बॉलीवुड की अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल के साथ दिए इंटरव्यू में अम्मा हिंदी फिल्मो के गाने इस तरह से गुनगुना रही है की मानो कोई मशहूर हिंदी सिंगर इस गाने को गा रहा है. वही हम यह भी कह सकते है कि जयललिता पहली ऐसी तमिल नेता रही है जो लता की तरह हिंदी में गाने गुनगुनाती थी.
सिमी ग्रेवाल द्वारा लिए गए इस इंटरव्यू में उन्होंने अपनी फेवरट फिल्म में एक जंगली फिल्म का नाम नाम लिया. वही उन्होंने ‘आ जा सनम मधुर चाँदनी में हम’, ‘तुम मिलें तो वीराने में भी आ जाएगी बहार’ लाइनों को बड़े प्यार से गुन गुनाया है.