भोजपुरी सुपरस्टार अंजना सिंह (Anjana Singh) न सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपने डांस के लिए भी अपने फैंस के बीच काफी फेमस हैं. अंजना के लटके-झटके देखने से उनके फैंस पीछे नहीं रहते. यही वजह है कि अंजना जब भी अपनी कोई फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर डालती हैं तो वो तुरंत ही वायरल हो जाती है.
हाल ही में अंजना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें वह ‘वोदका लगा के तेरे नाल नचना’ गाने पर जबर्दस्त डांस करते हुए नजर आ रही हैं. वीडियो में अंजना अपनी बॉलकनी में ही डांस कर रही हैं और उन्होंने ब्लैक टॉप और ब्लू डेनिम जींस पहनी हुई है.
https://www.instagram.com/p/BmbJLLSgcfs/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
वीडियो को शेयर करते हुए अंजना ने कैप्शन दिया है…’नेमई वोदका लगा के मस्ती डांस’. अंजना ने जिस गाने पर डांस किया है यह गाना फिल्म नवाबजादे का है जिसमें राघव जुगल, पुनीत पाठक, ईशा रिखी, धर्मेश जैसे कलाकार हैं. इस फिल्म में वरुण धवन, श्रद्धा कपूर और अथिया शेट्टी जैसे बॉलीवुड कलाकारों ने भी छोटा सा रोल किया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal