टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को मोहाली स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड दोहरा शतक जमाया। इसकी मदद से टीम इंडिया ने श्रीलंका को दूसरे वन-डे में 141 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी की। पहले वन-डे में टीम इंडिया को सात विकेट की शिकस्त झेलना पड़ी थी। सीरीज का निर्णायक मुकाबला रविवार को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।
श्रीलंका को विशाल अंतर से हराने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने कप्तान रोहित शर्मा के दोहरे शतक का जोरदार जश्न मनाया। बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर रोहित शर्मा के दोहरे शतक के जश्न का वीडियो शेयर किया है।
वीडियो में दिख रहा है कि रोहित का होटल में केक से स्वागत हुआ। जैसे ही रोहित ने केक काटा, तभी अजिंक्य रहाणे और युजवेंद्र चहल ने उनके चेहरे को केक से सजा दिया। इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
रोहित शर्मा को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। 30 वर्षीय रोहित ने अपनी पारी पत्नी ऋतिका सजदेह को बतौर मैरिज एनिवर्सरी गिफ्ट के रूप में भेंट की।
https://twitter.com/BCCI/status/940968283796258821
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal