WhatsApp दुनिया भर में लाखों लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। यह अपने कस्टमर्स के लिए बहुत से खास फीचर्स और अपडेट्स लाता रहता है। जैसा कि हम जानते हैं कि कंपनी ने फोटो और वीडियो के लिए व्यू वन्स फीचर पेश किया था।
अब कंपनी ऑडियो मैसेज के लिए भी ‘व्यू वन्स’ को पेश किया है, जिसे अब ग्लोबल लेवल पर जारी कर दिया गया है। इस फीचर के साथ भेजे गए मैसेज को एक बार सुनने के बाद वे गायब हो जाते हैं।
कब काम आता है ये फीचर
- बता दें कि इस फीचर के साथ आप किसी संवेदनशील मैसेज को भेज सकते हैं। मान लिजिए आपने अपने क्रेडिट कार्ड डिटेल को शेयर करते हैं तो ऐसे में यह एक सही ऑप्शन है।
- व्यू वन्स फोटो और वीडियो की तरह व्यू वन्स वॉयस मैसेज को ‘वन-टाइम’ आइकन के साथ मार्क किया जाता है।
- WhatsApp के अन्य पर्सनल मैसेज की तरह ये भी डिफॉल्ट रूप से एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होंगे।
- ‘व्यू वन्स’ में कैसे भेजें वॉयस मैसेज
- इसके लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा, आइये इसके बारे में जानते हैं।
- सबसे पहले कोई पर्सनल या ग्रुप चैट खोलें।
- इसके बाद माइक्रोफोन पर टैप करें।
- अब रिकॉर्डिंग लॉक करने के लिए ऊपर की ओर स्वाइप करें।
- फिर रिकॉर्ड बटन को टैप करके रखें और जब बटन हरा हो जाता है, तो आप व्यू वन्स मोड में आ जाते हैं।
- अब सेंड बटन पर टैप करें और आपका काम हो जाएगा।
- इन बातों का रखें ध्यान
- जब एक बार व्यू वन्स के साथ मैसेज भेज दिया जाएगा तो वॉइस मैसेज को केवल एक बार ही सुना जा सकता है दोबारा नहीं सुना जा सकता।
- मैसेज खोलने के बाद आपको Opened की रसीद दिखाई देती है। बता दें कि ये संदेश डिवाइस में सेव नहीं होंगे, और रिकॉर्ड भी नहीं किए जा सकेंगे।
- मैसेज मिलने के 14 दिनों के भीतर इसे खोलना और सुनना होगा और ऐसा नहीं करने पर मैसेज चैट से गायब हो जाएगा।