US Open: 2017 में पहली बार सानिया पहुंची ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में….

भारत की टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा ने 2017 सीजन में पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। सानिया ने अपनी जोड़ीदार चीनी-ताइपे की शुई पेंग के साथ यूएस ओपन के महिला डबल्स इवेंट में टिमिया बाबोस और एंड्रिया लावाकोवा को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।US Open: 2017 में पहली बार सानिया पहुंची ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में....विराट कोहली ने श्रीलंका में ऐतिहासिक जीत का श्रेय इनके सिर बांधा

चौथी वरीय इंडो-चीनी जोड़ी ने पांचवीं वरीय हंगरी-चेकगणराज्य को क्वार्टरफाइनल में दो सेटों में 7-6 (5), 6-4 से मात दी। सानिया और उनकी जोड़ीदार ने एक घंटे 56 मिनट के कड़े संघर्ष के बाद यह मुकाबला जीता। 

सानिया का इस वर्ष अब तक का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। इससे पहले तीन मेजर ऑस्ट्रेलियन ओपन और विंबलडन में वो तीसरे दौर में बाहर हुई जबकि फ्रेंच ओपन में उनका सफर पहले ही दौर में थम गया था।

सानिया और पेंग का सेमीफाइनल में मुकाबला अब दूसरी वरीय मार्टिना हिंगिस और युंग-जान चैन से होगा। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com