एटा चुंगी से धनीपुर मंडी व बौनेर की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे । यहां से केवल मतगणना ड्यूटी में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों व प्रशासनिक वाहनों का आवागमन रहेगा ।
लोक सभा चुनाव को लेकर 4 जून को धनीपुर मंडी में होने वाली मतगणना के दौरान शहर में यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। सुबह पांच बजे से मतगणना समाप्ति तक यह व्यवस्था लागू रहेगी। एसपी यातायात मुकेश चंद्र उत्तम ने बताया कि इस दौरान एटा चुंगी से धनीपुर मंडी व बौनेर की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे । यहां से केवल मतगणना ड्यूटी में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों व प्रशासनिक वाहनों का आवागमन रहेगा ।
इस तरह रहेगी व्यवस्था
धनीपुर मंडी मतगणना स्थल
गेट नंबर- 01
यहां से मतगणना ड्यूटी में लगे समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण एवं प्रशासनिक वाहनों का प्रवेश हो सकेगा । इसके अतिरिक्त अन्य कोई वाहन इस गेट से प्रवेश नही करेगा। मतगणना डयूटी कर्मचारियों के वाहन इस गेट से प्रवेश के बाद बैरियर नंबर-01 से पहले दाहिने हाथ पर खाली मैदान में पार्क होंगे। बांयी ओर पुलिस कर्मियों के वाहन रहेंगे। बैरियर नंबर-02 के पास दहिनी ओर जोनल/सेक्टर अधिकारियों के वाहन रहेंगे। इसी स्थल पर अलग से मीडिया के वाहन की पांर्किग पी-4 में की जाएगी। वीईआईपी/ वरिष्ठ/उच्चाधिकारीगण के वाहन बैरियर नंबर 03 से आगे मुख्य बेरिकेटिंग के बांयी ओर बनी वीआईपी पार्किंग पी-5 में खड़े होंगे।
गेट नंबर -02
केवल लोकसभा सदस्य पद के प्रत्याशियों/ एजेंट के वाहन प्रवेश कर सकेंगे । अलीगढ़ लोकसभा के प्रत्याशियों के वाहन आगे जाकर अंतिम कट के दाहिनी ओर बनी पांर्किग (पी-7) में पार्क किए जाएंगे। हाथरस लोक सभा सदस्य पद के प्रत्याशी एवं एजेंटों के वाहन हाथरस लोकसभा प्रत्याशी प्रवेश द्वार बैरियर से पहले दाहिनी ओर बनी पार्किग (पी-6) में पार्क किए जाएंगे। मतगणना एजेंट इसी गेट से पैदल प्रवेश करेंगे। मतगणना एजेंटों के वाहन मंडी गेट से लगभग 100 मीटर की दूरी पर जीटी रोड पर मंडी के दोनो ओर बने बैरियर के बाहर सड़क के दोनों ओर खाली स्थान पर बनी पांर्किग में (क्रमशः पी-8 थाना गांधीपार्क की ओर एवं पी-9 ओजोन सिटी तिराहे की ओर) की जाएगी।
पार्किग-व्यवस्था- पी
- पी- 1 मुख्य गेट नं-01 से अंदर प्रवेश करते ही बैरियर बी-1 के दाहिने खाली मैदान पर मतगणना कर्मचारियों के वाहन पार्क होंगे ।
- पी-2 धनीपुर मंडी मुख्य गेट नंबर-01 से अंदर प्रवेश करते ही बैरियर बी-1 के बायीं ओर मतगणना अधिकारियों के वाहन पार्क होंगे।
- पी- 4 मुख्य गेट नं.-01 से अंदर प्रवेश करने के उपरांत बैरियर बी-2 के दायीं ओर मीडिया कर्मियों के वाहन पार्क होंगे।
- पी- 5 मुख्य गेट नं.-01 से बैरियर बी-3 से आगे बांयीं ओर खाली मैदान पर वीआईपी वाहनों की पार्किंग होगी।
- पी- 6 मुख्य गेट नं.-02 से हाथरस लोक सभा प्रत्याशी व एजेंट के वाहन पार्क होंगे।
- पी- 7 मुख्य गेट नं.-02 से बैरियर बी- 6 से आगे अंतिम कट पर अलीगढ़ लोकसभा प्रत्याशियों/ एजेंट के वाहन पार्क होंगे।
आउटर सर्किल पार्किंग/यातायात व्यवस्था
- पी- 8 बाह्य बैरियर बी- 2 से पहले थाना गांधीपार्क के बराबर खाली मैदान/ सड़क के दोनों ओर। प्रत्याशियों के मतगणना एजेंट के वाहन पार्क होंगे।
- पी- 09 बाह्य बैरियर बी- 3 के बाद ओजोन सिटी कट की ओर मैदान/ सड़क के दोनों ओर। प्रत्याशियों केे मतगणना एजेंट के वाहन पार्क होंगे।
डायवर्जन
(समय प्रातः पांच बजे से मतगणना समाप्ति तक)
- कानपुर/ एटा की तरफ से आने वाले सभी वाहन बौनेर तिराहा होते हुए एटा चुंगी चौराहा पर रोक दिए जाएंगे।
- शहर से आने वाले वाहन बोनेर तिराहा से डायवर्ट होकर आगरा पुल के नीचे/ खेरेश्वर चौराहा होते हुए शहर/ खैर/ दिल्ली की तरफ जा सकेंगे।
- आगरा/ हाथरस एवं मथुरा की तरफ से आने वाले वाहन आगरा पुल के नीचे से डायवर्ट होकर एटा/ कानुपर, खैर/दिल्ली की तरफ हाईवे से जा सकेंगे।
- बुलंदशहर/ दिल्ली/खैर से सारसौल आने वाले वाहन खेरेश्वर चौराहा से डायवर्ट होकर एटा /कानपुर, आगरा/मथुरा की ओर जा सकेंगे। जिन वाहनों को मुरादाबाद जाना है यह वाहन भांकरी पुल-सारसौल चौराहा एवं बरौला पुल, नगला पटवारी, एफएम टावर/ महेशपुर तिराहा होते हुए जा सकेंगे।
- अतरौली/ नरौरा रामघाट रोड से आने वाले वाहन अवंतीबाई चौराहा अतरौली से डायवर्ट होकर छर्रा/ गंगीरी होते हुए कासगंज, एटा की ओर जा सकेंगे।
- कमालपुर ग्राम कट से एटा चुंगी आने वाले वाहन कमालपुर कट से हाईवे पर डायवर्ट होकर बौनेर एवं खेरेश्वर होते हुए गंतव्य को जाएंगे।
- महेशपुर तिराहे से क्वार्सी चौराहे की तरफ नहीं जा सकेंगे। यह वाहन एफएम टावर, नगला पटवारी, बरौला बाईपास होते हुए सारसौल, नादापुल, पुराना बाईपास नाला रोड एवं नया बाईपास खेरेश्वर से गंतव्य को जाएंगे।
- नौंरगाबाद पुल से एटाचुंगी जाने वाले वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। यह वाहन दुबे पड़ाव अथवा रेलवे स्टेशन होते हुए गंतव्य को जा सकेंगे।
- क्वार्सी चौराहा से एटा चुंगी चौराहे की तरफ जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन क्वार्सी चौराहे से डायवर्ट होकर गंतव्य को जा सकेंगे ।
- हरदुआगंज से क्वार्सी चौराहे से होकर एटा चुंगी, बौनेर / हाईवे की तरफ जाने वाले वाहन ओजोन सिटी बाईपास होकर गंतव्य को जाएंगे।
नो-ट्रैफिक जोन
- बौनेर तिराहे से एटा चुंगी चौराहे तक नो ट्रैफिक जोन रहेगा।
- एंबुलेंस एवं आपातकालीन सेवा के वाहन इन प्रतिबंधों से मुक्त रहेगें ।
- डायवर्जन के समय में आवश्यकतानुसार परिवर्तन किया जा सकेगा।