उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में इलाहाबाद बैंक में मंगलवार शाम हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोल दिया. गार्ड की हत्या कर पचास लाख रुपये से भरा बक्सा लूटकर फरार हो गए. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज करके उनकी तालाश की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक, जिले के कोतवाली क्षेत्र में जयनारायण चौराहे के पास इलाहाबाद बैंक की रानीबाजार शाखा में मंगलवार शाम दिनभर की जमा रकम को करेंसी चेस्ट में रखने के लिए रकम एक बक्से में भरकर मुख्य शाखा भेजी जा रही थी. इसी बीच कुछ हथियारबंद बदमाश वहां आ गए.
बदमाश गार्ड और बैंककर्मी की सुरक्षा में ले जाए जा रहे बक्से को छीनने लगे. सुरक्षा गार्ड सादिक अली ने इसका विरोध किया, जिस पर बदमाशों ने उसको गोली मार दी. फायरिंग करते हुए रुपयों से भरा बक्सा छीन लिया. गोली की आवाज सुनकर इलाके में दहशत फैल गई. फायदा उठा कर बदमाश भाग निकले.
बैंककर्मियों ने घायल गार्ड को जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. बैंक मैनेजर विजय सिंह ने बताया कि करेंसी चेस्ट के लिए करीब पचास लाख रुपये ले जाए जा रहे थे. इसी बीच बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दे दिया. पुलिस नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश में जुटी है.
एसपी उमेश कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी. उससे पहले ही बदमाश वारदात को अंजाम देकर वहां से फरार हो चुके थे. बैंक और आसपास लगे सीसीटीवी से फुटेज लेकर जांच की जा रही है. इसके साथ ही संबंधित कैशियर और बैंककर्मियों से भी पूछताछ हो रही है.
बताते चलें कि पिछले साल राजधानी लखनऊ में बदमाशों ने लूट की एक संगीन वारदात को अंजाम दिया था. बदमाशों ने दिन दहाड़े एक महिला बैंक मैनेजर से 20 लाख रुपये लूट लिए थे. वारदात के वक्त मैनेजर अपनी एक सहयोगी के साथ बैंक में पैसा जमा कराने जा रही थी.