UP के 17 जिलों में पीएम आवास योजना के तहत फ्लैट पाने का है सुनहरा अवसर, जाने कैसे करें आवेदन

उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत सत्रह जिलों में पंजीकरण खोला है। योजना के तहत फ्लैट की कीमत छह लाख रुपये है, फ्लैट पर भारत व राज्य सरकार द्वारा अनुदान ढाई लाख रुपये दिया जाएगा। पंजीकरण धनराशि पांच हजार रुपये रखी गई है। आवंटन के पश्चात करीब 3.45 लाख रुपये जमा करना होगा। आवंटी आसान साठ किस्तों में पूरे पैसे का भुतान कर सकेंगे। यह प्रतिमाह करीब 5,917 रुपये होगी। इसके लिए 15 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे। 

परिषद के अफसरों ने बताया कि यूपी के जिन जलों में पंजीकरण खोला गया है, उनमें हाथरस, मैनपुरी, मुरादाबाद, इटावा, फतेहपुर, बांदा, गाजियाबाद, मेरठ, रायबरेली, हरदोई, कन्नौज, कानपुर देहात, गोंडा, बहराइच, मऊ, बलरामपुर और बाराबंकी है। आवेदक और उसके परिवार की वार्षिक आय तीन लाख से कम मांगी गई है। फ्लैट का कारपेट एरिया 22.77 वर्ग मीटर और 34.07 वर्ग मीटर है। परिषद ने पंजीकरण पुस्तिका सौ रुपये की रखी गई है। यह पीएम आवास मल्टी स्टोरी के रूप में निर्मित किए जाएंगे। उद्देश्य है कि अधिक से अधिक लोगों को पीएम आवास मिल सके।

यहां से प्राप्त कर सकते हैं जानकारीः पीएम आवास योजना (शहरी) सबके के लिए आवास के संबंध में अधिक जानकारी के लिए भारत सरकार की वेबसाइट www.mohua.gov.in पर Login कर सकते हैं। वहीं टोल फ्री नंबर 1800 180 5333 और फोन नंबर 0522 2236803 पर संपर्क कर सकते हैं। अफसरों ने बताया कि लाभार्थी का सत्यापन उसके आधार नंबर, जो केंद्र सरकार, राज्य सरकार सूडा, डूडा, नगर निगम, नगर पालिका में पंजीकृत होंगे, उसी के आधार पर चयन प्रकिया को गति देने का काम किया जाएगा। यही नहीं सूडा से सत्यापन के बाद ही लिस्ट को फाइनल टच दिया जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com